CSK Release List : चेन्नई सुपर किंग्स इन पांच खिलाड़ियों को टीम से करेगी बाहर, रिपोर्ट में सामने आए बड़े नाम

CSK Release List : आईपीएल 2026 सीजन के लिए दिसंबर में जहां ऑक्शन होगा, वहीं इससे पहले चेन्नई सुपर किंग्स के रिलीज खिलाड़ियों की लिस्ट ने सबको चौंका दिया.

Profile

SportsTak

अपडेट:

61540bd38e4042d0b097c35d0884c424--0--6ed93540c8ca43559caaef9a83b822a2.jpg

खलील अहमदके साथ दीपक हुड्डा

Story Highlights:

चेन्नई सुपर किंग्स के रिलीज खिलाड़ियों की लिस्ट आई सामने

चेन्नई के तीन खिलाड़ियों का आईपीएल करियर खत्म हो सकता है

CSK Release List : इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2026 सीजन को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आ गई. क्रिकबज में छपी खबर के अनुसार आईपीएल 2026 के लिए ऑक्शन 15 दिसंबर को होगा और जबकि सभी फ्रेंचाइज टीमों को अपने-अपने खिलाड़ी रिटेन करने की अंतिम तारीख भी बता दी गई है. इस कड़ी में सबसे पहले चेन्नई सुपर किंग्स के रिलीज खिलाड़ियों के नाम सामने आए हैं. जिसमें सीएसके एक दो नहीं बल्कि अपनी टीम से पांच खिलाड़ियों को बाहर करने वाली है.

रिटेन करने की क्या है अंतिम तारीख ?

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बीसीसीआई ने आईपीएल खेलने वाली सभी 10 फ्रेंचाइज टीमों को अपने-अपने रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों की लिस्ट तैयार करने के लिए 15 नवंबर तक की डेडलाइन दी है. लेकिन चेन्नई सुपर किंग्स की रिलीज लिस्ट सामने आ गई और ये फ्रेंचाइज दीपक हुड्डा, विजय शंकर, राहुल त्रिपाठी, सैम करन और डेवोन कॉनवे को रिलीज कर सकती है. जबकि आईपीएल से संन्यास ले चुके अश्विन के जाने से चेन्नई के पर्स को राहत मिली होगी क्योंकि उन पर फ्रेंचाइज ने 9.75 करोड़ की रकम खर्च की थी.

दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी और विजय शंकर का करियर खत्म!

30 साल के दीपक हुड्डा का बल्ला बीते सीजन चेन्नई के लिए पूरी तरह से खामोश रहा और वह सात मैचों में कुल 31 रन ही बना सके. उनके अलावा विजय शंकर भी 2025 सीजन के छह मैचों में सिर्फ 118 रन ही बना सके. राहुल त्रिपाठी की बात करें तो पांच मैचों मे उनके नाम सिर्फ 55 रन रहे. यही कारण है कि सीएसके अगर इनको रिलीज करती है तो इन तीनों को ऑक्शन में शायद ही कोई खरीदे, जिससे तीनों का आईपीएल करियर खत्म हो सकता है. वहीं सैम करन और डेवोन कॉनवे पर बोली लग सकती है.

चेन्नई सुपर किंग्स 2025 का स्क्वॉड

ऋतुराज गायकवाड़, राहुल त्रिपाठी, डेवोन कॉनवे, मथीशा पथिराना, नूर अहमद, खलील अहमद, एमएस धोनी, शिवम दुबे, रवींद्र जड़ेजा, विजय शंकर, रचिन रवींद्र, रविचंद्रन अश्विन, सैम करन, शेख रशीद, अंशुल कंबोज, मुकेश चौधरी, दीपक हुडा, गुरजपनीत सिंह, जेमी ओवरटन, कमलेश नागरकोटी, रामकृष्ण घोष, नाथन एलिस, वंश बेदी, आंद्रे सिद्दार्थ, श्रेयस गोपाल.

तीन खिलाड़ियों की चोट के चलते बदलाव हुए

वंश बेदी की जगह विकेटकीपर उर्विल पटेल को शामिल किया गया, जबकि आयुष म्हात्रे को गायकवाड़ की जगह और गुरजपनीत सिंह की जगह डेवाल्ड ब्रेविस को शामिल किया गया था. इन तीनों खिलाड़ियों को भी सीएसके अपनी टीम में शामिल रखना चाहेगी.

ये भी पढ़ें :- 

'वह नंबर एक विकेटकीपर हैं, ऋषभ पंत तो...', जुरेल के बचपन के कोच का बड़ा बयान

ऋषभ पंत दिल्ली के लिए रणजी मैच से वापसी करेंगे या नहीं? सेक्रेटरी ने दी अपडेट

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share