CSK vs PBKS Today Match Result: चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ऑफिशियल तौर पर आईपीएल 2025 से बाहर हो चुकी है. टीम को घर पर 5वीं हार मिली. पंजाब किंग्स ने टीम को 4 विकेट से हरा दिया. चेन्नई ने पहले बैटिंग की और 190 रन ठोके. इसके जवाब में पंजाब किंग्स की टीम ने 4 विकेट गंवा 19.4 ओवर में जीत हासिल कर ली. मैच के हीरो युजवेंद्र चहल रहे जिन्होंने हैट्रिक के साथ एक ओवर में 4 विकेट लिए. वहीं बैटिंग में प्रभसिमरन सिंह और श्रेयस अय्यर ने कप्तानी पारी खेल टीम को 4 विकेट से जीत दिला दी. अय्यर ने टीम के लिए सबसे ज्यादा 72 रन बनाए.
ADVERTISEMENT
प्रभसिमरन- अय्यर की फिफ्टी और चहल की हैट्रिक से जीता पंजाब
पंजाब किंग्स की बात करें तो प्रियांश आर्य ने 15 गेंदों पर 23 रन बनाए. टीम को पहली सफलता 44 रन पर मिली जब नूर अहमद ने उन्हें आउट किया. लेकिन इसके बाद प्रभसिमरन सिंह और श्रेयस अय्यर आए. दोनों ने मिलकर अपनी फिफ्टी पूरी की और टीम के स्कोर को 116 रन पर पहुंचा दिया. प्रभसिमरन यहां 36 गेंदों पर 54 रन बनाकर आउट हुए. प्रभसिमरन ने 5 चौके और 3 छक्के लगाए. वहीं अय्यर का साथ देने अब नेहल वढेरा आए लेकिन वो 136 के कुल स्कोर पर 5 रन बनाकर पथिराना का शिकार हो गए. जबकि प्रभसिमरन को नूर ने आउट किया.
युजवेंद्र चहल ने रचा इतिहास, एक से ज्यादा हैट्रिक लेने वाले बने तीसरे गेंदबाज
CSK vs PBKS Highlights IPL 2025 April 30 Result, Scorecard
पंजाब को अब जीत के लिए 30 गेंदों पर 55 रन चाहिए थे. कप्तान अय्यर का साथ देने क्रीज पर शशांक सिंह आए. शशांक सिंह ने आते ही छक्का लगा दिया. इस बीच अय्यर अपनी फिफ्टी पूरी कर चुके थे. उन्होंने 32 गेंदों पर अपनी फिफ्टी पूरी की. शशांक सिंह ने आते ही रन बटोरने शुरू कर दिए और 12 गेंदों पर 23 रन ठोक टीम को जीत की दहलीज पर पहुंचा दिया. बाकी का काम अय्यर ने किया और कप्तानी पारी खेल टीम को 5 विकेट से जीत दिला दी. हालांकि अंत में अय्यर 72 रन बनाकर आउट हो गए. ऐसा लगा कि पंजाब मैच जीत जाएगी. लेकिन दो विकेट और गिरे और अंत में पंजाब ने ये मैच 4 विकेट से जीता.
गेंदबाजी की बात करें तो पंजाब की तरफ से युजवेंद्र चहल ने 4, अर्शदीप सिंह ने 2, मार्को यानसेन ने 2, अजमातुल्लाह जजई ने 1, हरप्रीत बराड़ ने 1 विकेट लिए. वहीं चेन्नई की ओर से खलील अहमद ने 1, रवींद्र जडेजा ने 1, नूर अहमद ने 1 और मथीषा पथिराना ने 1 विकेट लिए.
सैम करन की पारी पर फिरा पानी
चेन्नई सुपर किंग्स की पारी की बात करें तो शेख रशीद और आयुष म्हात्रे ने पारी की शुरुआत की. लेकिन चेन्नई का पारी बेहद खराब रही. शेख रशीद सिर्फ 11 रन बनाकर अर्शदीप सिंह की गेंद पर आउट हो गए. वहीं इसके बाद 22 के कुल स्कोर पर 7 रन बनाकर आयुष म्हात्रे भी आउट हो गए. अब क्रीज पर सैम करन आए. दूसरे छोर से रवींद्र जडेजा बैटिंग कर रहे थे. जडेजा ने 4 चौके लगाए लेकिन हरप्रीत बराड़ ने उन्हें 17 रन पर चलता कर दिया. 48 रन पर टीम के 3 विकेट गिर चुके थे.
करन की 88 रन पारी
करन यहां लगातार रन बना रहे थे लेकिन दूसरे छोर से और कोई बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पा रहा था. डेवाल्ड ब्रेविस ने 26 गेंदों पर 32 रन ठोके. लेकिन अजमातुल्लाह ओमरजई ने उन्हें बोल्ड कर दिया. हालांकि 172 के स्कोर पर सैम करन सिर्फ 47 गेंदों पर 88 रन बनाकर आउट हो गए. उन्होंने अपनी पारी में 9 चौके और 4 छक्के लगाए. इसके अलावा शिवम दुबे, एमएस धोनी और दीपक हुड्डा फ्लॉप रहे.
चहल की हैट्रिक
युजवेंद्र चहल ने इस बीच हैट्रिक दर्ज की. चहल ने एक ओवर में 4 विकेट लिए. इस गेंदबाज ने धोनी, हुड्डा, कंबोज और नूर अहमद को आउट किया. चहल ने इस तरह आईपीएल में दूसरी हैट्रिक पूरी की और चेन्नई की पूरी टीम 190 रन पर ढेर हो गई.
ADVERTISEMENT