DC vs GT, Highlights, IPL 2025 : गिल- सुदर्शन ने मिलकर गुजरात को कराया प्लेऑफ्स के लिए क्वालीफाई, राहुल के शतक पर फिरा पानी, 10 विकेट से दिल्ली को रौंदा

गुजरात टाइटंस की टीम ने दिल्ली कैपिटल्स को उसी के घर पर हरा दिया है. इस जीत के साथ गुजरात की टीम ने प्लेऑफ्स के लिए क्वालीफाई कर लिया है. गुजरात ने दिल्ली को 10 विकेट से हराया.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

बैटिंग के दौरान साई सुदर्शन और शुभमन गिल

Story Highlights:

गुजरात की टीम प्लेऑफ्स में पहुंच चुकी है

गुजरात ने दिल्ली को 10 विकेट से हरा दिया

गुजरात टाइटंस की टीम आईपीएल 2025 के प्लेऑफ्स में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है. गुजरात ने दिल्ली को उसी के घर पर हराकर टीम के प्लेऑफ्स में पहुंचने की उम्मीदों पर ठेस पहुंचाया है. दिल्ली ने पहले बैटिंग की और 20 ओवरों में तीन विकेट गंवा 199 रन ठोके. इसके जवाब में गुजरात की टीम ने बिना विकेट गंवाए 18.5 ओवरों में लक्ष्य का पीछा कर लिया. यहां केएल राहुल के शतक पर पानी फिर गया और शुभमन गिल और साई सुदर्शन ने मिलकर टीम को प्लेऑफ्स में पहुंचा दिया. साई सुदर्शन ने शतक ठोका लेकिन गिल चूक गए. वहीं दिल्ली के मैदान पर पहले विकेट के लिए आईपीएल इतिहास की ये सबसे बड़ी साझेदारी थी.

राजस्थान को चेज करते हुए 9 में 8 बार मिली हार तो भड़के कोच द्रविड़, कहा - सिर्फ बल्लेबाजों को विलेन बताना...

बल्लेबाजी में गरजा गुजरात

गुजरात की टीम जब लक्ष्य का पीछा करने आई तो साई सुदर्शन और शुभमन गिल ने ओपनिंग की. दोनों ने पहले 50 फिर 100 और फिर 150 रन की साझेदारी कर दिल्ली को पूरी तरह बैकफुट पर ढकेल दिया.  इस दौरान दोनों ही अपनी फिफ्टी पूरी की. गिल और सुदर्शन रुकने का नाम नहीं ले रहे थे और लगातार रन बना रहे थे. अंत में टीम को 30 गेंदों पर 46 रन की जरूरत थी. लेकिन सुदर्शन और गिल ने अपनी बैटिंग से दिखा दिया कि ये सीजन उन्हीं के नाम रहने वाला है. साई सुदर्शन ने 61 गेंदों पर नाबाद 108 रन ठोके. अपनी पारी में इस बल्लेबाज ने 12 चौके और 4 छक्के लगाए और 177.04 की स्ट्राइक रेट से रन बटोरे. वहीं शुभमन गिल ने 53 गेंदों पर नाबाद 93 रन ठोके. गिल ने 7 छक्के और 3 चौके लगाए और 175.47 की स्ट्राइक रेट से बैटिंग की. 

राहुल के शतक पर फिरा पानी

दिल्ली कैपिटल्स की पारी की बात करें तो केएल राहुल और फाफ डुप्लेसी ओपनिंग में आए. लेकिन डुप्लेसी ज्यादा खास नहीं कर पाए और अरशद खान ने गुजरात को पहली सफलता दिलाई जब उन्होंने सिर्फ 5 रन पर डुप्लेसी को आउट  कर दिया. इसके बाद क्रीज पर अभिषेक पोरेल आए. राहुल एक छोर से सेट हो चुके थे. पोरेल ने आते ही तेजी से खेलना शुरू किया लेकिन 19 गेंदों पर 30 रन बना साई किशोर का शिकार हो गए. 

अब क्रीज पर कप्तान अक्षर पटेल आए लेकिन वो फ्लॉप रहे और 16 गेंदों पर 25 रन बनाकर आउट हो गए. उन्हें प्रसिद्ध कृष्णा ने आउट किया. राहुल हालांकि तेजी से रन बनाते चले गए. राहुल ने पहले अपनी फिफ्टी और फिर शतक पूरा किया. राहुल ने अपनी पारी में 14 चौके और 4 छक्के लगाए और 112 रन बनाकर नाबाद रहे. इसके अलावा ट्रिस्टन स्टब्स ने 10 गेंदों पर 21 रन ठोके. इस तरह टीम ने 3 विकेट गंवा 199 रन ठोके. गुजरात की ओर से अरशद खान ने 1, प्रसिद्ध कृष्णा ने 1 और साई किशोर ने 1 विकेट लिए. 

 

'बहुत मारा बे, धागा खोल दिया' यशस्वी जायसवाल ने अर्शदीप सिंह का गेंदबाजी में बनाया मजाक तो बॉलर ने दिया ऐसा रिएक्शन, VIDEO

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share