राजस्थान को चेज करते हुए 9 में 8 बार मिली हार तो भड़के कोच द्रविड़, कहा - सिर्फ बल्लेबाजों को विलेन बताना...

राजस्थान को चेज करते हुए 9 में 8 बार मिली हार तो भड़के कोच द्रविड़, कहा - सिर्फ बल्लेबाजों को विलेन बताना...
राजस्थान के हेड कोच राहुल द्रविड़

Story Highlights:

राहुल द्रविड़ ने राजस्थान टीम की बताई कमी

राजस्थान को मिली दसवीं हार

आईपीएल 2025 सीजन संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स के लिए बुरे सपने से कम नहीं रहा. राजस्थान की टीम को 13वें मैच में जब दसवीं हार मिली तो उनके हेड कोच राहुल द्रविड़ टीम की कमियों को लेकर भड़क उठे. राजस्थान को इस सीजन नौवें मैच में चेज करते हुए आठवीं बार हार मिली और द्रविड़ ने कहा कि सिर्फ बल्लेबाजों को इसका विलेन बताना सही नहीं है. 

राहुल द्रविड़ ने क्या कहा ?

राजस्थान को पंजाब के सामने 219 रन के चेज में जब 10 रन से हार मिली तो उनके हेड कोच राहुल द्रविड़ ने कहा, 

हम मैच के करीब जा रहे हैं लेकिन कम को फिनिश नहीं कर पा रहे हैं. ये एक ऐसा सीजन है, जहां हमेशा एहसास होता रहा की हमने हर एक मौके पर गेंदबाजी करते हुए 15 से 20 रन अधिक दिए हैं. इसके बाद आप मैच जीतने की एक अच्छी कंडीशन में आते हैं और उसके बाद काम पूरा नहीं कर पाते हैं. लोवर मिडिल ऑर्डर में जब हमें बड़े शॉट्स की जरूरत पड़ी तो सही टाइम पर आए नहीं. 


राहुल द्रविड़ ने आगे कहा, 

केवल बल्लेबाज़ को दोष देने (विलेन बताने) का कोई मतलब नहीं है और ईमानदारी से कहूं तो मुझे नहीं लगता कि गेंद के साथ भी बढ़िया काम किया है. ये 220 रन का विकेट नहीं था और हमें लगभग 195 या 200 रन के आसपास रोकना था. हमने 20 रन अतिरिक्त दिए और अगर हम नंबर्स को देखें तो हम शायद गेंदबाजी में भी उतने अच्छे नहीं रहे. हम हर एक मैच में 200-220 रन का चेज कर रहे हैं. 


राजस्थान को मिली दसवीं हार 

राजस्थान रॉयल्स की बात करें तो उनकी टीम इस सीजन अभी तक 13 मैचों में सिर्फ तीन जीत ही दर्ज कर सकी है और उसे 10 मैचों में हार का सामना करना पड़ा.जिसके चलते राजस्थान की टीम प्लेऑफ की रेस से पहले ही बाहर हो चुकी है और अगले सीजन में अब दमदार कमबैक करना चाहेगी.

ये भी पढ़ें :-