आईपीएल 2025 सीजन में पंजाब किंग्स ने राजस्थान रॉयल्स को उसके घर में 10 रन से हराया. इस मैच में पंजाब किंग्स के लिए शशांक सिंह (59 नाबद) और नेहाल वढेरा (70) ने शानदार पारी खेली. जिससे पंजाब किंग्स ने 219 रन का टोटल बनाया लेकिन गेंदबाजी में उनके लिए हरप्रीत बरार ने मौका मिलते ही शानदार प्रदर्शन किया और तीन विकेट लेने से मिलने वाले प्लेयर ऑफ़ द मैच के अवॉर्ड को अपनी पत्नी को समर्पित कर दिया.
हरप्रीत बरार ने क्या कहा ?
हरप्रीत बरार ने चार ओवर के स्पेल में 22 रन देकर तीन विकेट झटके और उनको प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया. जीत के बाद हरप्रीत ने बरार ने कहा,
मुझे काफी अच्छा महसूस हो रहा है और मैं इस अवॉर्ड को अपनी पत्नी को समर्पित करना चाहता हूं. क्योंकि शादी के बाद मुझे पहली बार ये अवॉर्ड मिला है. पोंटिंग सर मुझे हमेशा से मोटिवेट करते रहते हैं और मैंने कई चीजों पर काम किया. मेरा प्लान यही था कि मुझे बस बाउंड्री रोकनी है और बल्लेबाजों को आसान गेंद नहीं देनी है.
राजस्थान को 10 रन से पंजाब ने हराया
वहीं मैच की बात करें तो पंजाब किंग्स के लिए नेहाल वढेरा ने 37 गेंद में पांच चौके और पांच छक्के से 70 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली. जबकि उनके अलावा शशांक सिंह ने 30 गेंद पांच चौके और तीन छक्के से 59 रन की नाबाद पारी खेली और पंजाब किंग्स ने पहले खेलते हुए पांच विकेट पर 219 रन का विशाल टोटल बनाया. इसके जवाब में राजस्थान के लिए ओपनर यशस्वी जायसवाल (50) और वैभव सूर्यवंशी (30) ने ताबड़तोड़ शुरू की लेकिन अंत में ध्रुव जुरेल 31 गेंद में तीन चौके और चार छक्के से 53 रन बनाने के बावजूद जीत नहीं दिला सके. जिससे राजस्थान की टीम ने 209 रन बनाए और उसे 10 रन से हार का सामान करना पड़ा.
ये भी पढ़ें :-
14 साल के वैभव सूर्यवंशी के लिए कप्तान संजू सैमसन ने दी कुर्बानी, कहा - हम अब उसका...