DC vs GT Predicted playing XI: गुजरात टाइटंस को प्‍लेऑफ्स के लिए एक जीत की जरूरत, दिल्‍ली कैपिटल्‍स के लिए करो या मरो मुकाबला, जानें कया हो सकती है दोनों टीमों की प्‍लेइंग इलेवन

DC vs GT Today Match Playing XI:गुजरात टाइटंस प्‍लेऑफ्स में अपनी जगह पक्‍की करने से महज एक जीत दूर है. वहीं दिल्‍ली कैपिटल्‍स बुरी तरह से फंस गई है.

Profile

किरण सिंह

अपडेट:

SportsTak Hindi

शुभमन गिल और अक्षर पटेल

Story Highlights:

दिल्‍ली कैपिटल्‍स और गुजरात टाइटंस के बीच मुकाबला.

प्‍लेऑफ्स से एक जीत दूर गुजरात टाइटंस की टीम.

दिल्‍ली को अपने बाकी सभी मैच जीतने जरूरी.

दिल्‍ली कैपिटल्‍स और गुजरात टाइटंस के बीच आईपीएल 2025 का 60वां मैच खेल जाएगा. यह मुकाबले में जहां शुभमन गिल की अगुआई वाली गुजरात की नजर जीत हासिल कर प्‍लेऑफ्स में अपनी जगह पक्‍की करने पर है. गुजरात प्‍लेऑफ्स में सिर्फ एक जीत दूर है.वहीं अक्षर पटेल की दिल्‍ली कैपिटल्‍स के यह करो या मरो वाला मुकाबला है. प्‍लेऑफस में अपनी जगह पक्‍की करने के लिए दिल्‍ली को बाकी बचे अपने तीनों मैच जीतने होंगे. गुजरात की टीम 11 मैचों में 16 पॉइंट के साथ पॉइंट टेबल में दूसरे स्‍थान पर है. वहीं दिल्‍ली 11 मैचों में 13 पॉइंट के साथ 5वें स्‍थान पर है.

विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने पर सौरव गांगुली हैरान, बोले- मैं चौंक गया था, उन्‍होंने अपनी मर्जी से...

गुजरात को प्लेऑफ से पहले जॉस बटलर के चले जाने के बाद के लिए तैयार रहना होगा. उनके पास तीन गेम बचे हैं. उन्हें केवल एक गेम जीतने की जरूरत है. उनके पास अपने मिडिल ऑर्डर को थोड़ा परखने का मौका है.

गुजरात टाइटंस की संभावित प्‍लेइंग इलेवन इम्‍पैक्‍ट प्‍लेयर के साथ: शुभमन गिल (कप्तान), बी साई सुदर्शन, जास बटलर (विकेटकीपर), शेरफेन रदरफोर्ड, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, राशिद खान, कगिसो रबाडा/गेराल्ड कोएट्ज़ी, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, अरशद खान, आर साई किशोर.

गुजरात टाइटंस फुल स्‍क्‍वॉड: शुभमन गिल (कप्तान), जॉस बटलर (विकेटकीपर), कुमार कुशाग्र (विकेटकीपर), अनुज रावत (विकेटकीपर), शेरफेन रदरफोर्ड, निशांत सिद्धू, महिपाल लोमरोर, वाशिंगटन सुंदर, मोहम्मद अरशद खान, आर साई किशोर, जयंत यादव, करीम जनत, बी साई सुदर्शन, दसुन शनाका, शाहरुख खान, मोहम्मद सिराज, प्रिसिध कृष्णा, मानव सुथार, गेराल्ड कोएत्ज़ी, गुरनूर सिंह बराड़, ईशांत शर्मा, कुलवंत खेजरोलिया, राहुल तेवतिया, राशिद खान.

 

दिल्‍ली को बड़े झटके

आईपीएल के रिशेड्यूल ने दिल्‍ली को बुरी तरह प्रभावित किया है. मिचेल स्टार्क बाहर हो गए हैं और ट्रिस्टन स्टब्स 30 मई को रवाना हो जाएंगे और उनके टार्गेट पर वर्ल्‍ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल होगी. दिल्‍ली को अन्य रिजल्‍ट पर निर्भर रहे बिना प्लेऑफ में जगह पक्की करने के लिए अपने बचे हुए तीनों मैच जीतने होंगे. मुस्तफिजुर के खेलने की संभावना कम होने के कारण वह केवल तीन विदेशी खिलाड़ियों को मैदान में उतार सकते हैं. 

दिल्‍ली कैपिटल्‍स की संभावित प्‍लेइंग इलेवन इम्‍पैक्‍ट प्‍लेयर के साथ: फाफ डु प्लेसिस, अभिषेक पोरेल, करुण नायर, केएल राहुल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, आशुतोष शर्मा, विप्रज निगम, कुलदीप यादव,  दुष्मंथा चमीरा, मोहित शर्मा/मुकेश कुमार, टी नटराजन


दिल्‍ली कैपिटल्‍स फुल स्‍क्‍वॉड: अक्षर पटेल (कप्तान), मुस्ताफिजुर रहमान, अभिषेक पोरेल, करुण नायर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, आशुतोष शर्मा, विप्रज निगम, मिचेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मोहित शर्मा, मुकेश कुमार, समीर रिजवी, दर्शन नालकंडे, त्रिपुराना विजय, दुष्मंथा चमीरा, फाफ डु प्लेसिस, टी नटराजन, अजय जादव मंडल, मनवंत कुमार एल, माधव तिवारी.

DC vs GT हेड टू हेड रिकॉर्ड: दिल्‍ली और गुजरात के बीच कुल छह मैच खेले गए हैं, जिसमें दोनों ने 33 मैच जीते. दोनों के बीच इस सीजन में दूसरी बार मुकाबला खेला जाएगा. पिछले मुकाबले में गुजरात ने सात विकेट से जीत दर्ज की थी.


DC vs GT weather report: दिल्ली में दोपहर 2 बजे तक धुंधली धूप के साथ बहुत गर्मी रहने की उम्मीद है.साथ ही बिजली का येलो अलर्ट भी जारी किया गया है. अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 30 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. हालांकि अच्‍छी खबर  यह है कि बारिश की आशंका जीरो फीसदी है, जिससे मैच के दौरान मौसम संबंधी कोई बाधा ना होने  की उम्‍मीद है. हालांकि शाम के खेल के दौरान तापमान 35 डिग्री सेल्सियस और 39 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की उम्मीद है.
 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share