DC vs SRH: मिचेल स्टार्क के पंजे और फाफ डुप्लेसी की फिफ्टी ने डुबोया हैदराबाद का सूरज, दिल्ली ने दूसरी जीत के साथ बढ़ाए कैपिटल की ओर कदम

IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स ने जीत का अभियान जारी रखते हुए आईपीएल 2025 में 30 मार्च को सनराइजर्स हैदराबाद को सात विकेट से हरा दिया. मिचेल स्टार्क और फाफ डुप्लेसी के कमाल से उसने एक आसान जीत दर्ज की.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

Delhi Capitals

Highlights:

सनराइजर्स हैदराबाद की टीम पूरे 20 ओवर नहीं खेल सकी और 163 रन पर ढेर हो गई.

मिचेल स्टार्क ने 35 रन देकर पांच विकेट लिए जो टी20 में उनका सबसे अच्छा प्रदर्शन है.

हैदराबाद की ओर से जीशान अंसारी ने तीन विकेट लिए लेकिन बाकी बॉलर्स ऐसा खेल नहीं दिखा सके.

दिल्ली कैपिटल्स ने जीत का अभियान जारी रखते हुए आईपीएल 2025 में 30 मार्च को सनराइजर्स हैदराबाद को सात विकेट से हरा दिया. मिचेल स्टार्क और फाफ डुप्लेसी के कमाल से उसने एक आसान जीत दर्ज की. पैट कमिंस की कप्तानी वाली हैदराबाद पहले बैटिंग करते हुए 163 रन पर ढेर हो गई और पूरे ओवर 20 तक नहीं खेल सकी. यह तो भला हो नएनवेले अनिकेत वर्मा का जिन्होंने 41 गेंद में छह छक्कों और पांच चौकों से 74 रन की पारी खेली नहीं तो हालात बहुत खराब होते. मिचेल स्टार्क ने 35 रन देकर पांच विकेट लिए. जवाब में दिल्ली ने फाफ डुप्लेसी (50) के अर्धशतक और बाकी बल्लेबाजों के दमदार खेल से 16 ओवर में ही मैच अपने नाम कर लिया. उसने तीन विकेट गंवाकर 166 रन बनाकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की. इसके जरिए दिल्ली ने अपने दूसरे होम ग्राउंड विशाखापत्तनम से जीत के साथ विदाई ली. उसके पांच घरेलू मैच दिल्ली में होंगे. सनराइजर्स हैदराबाद को तीन मैचों में दूसरी हार मिली है.

डुप्लेसी और जैक फ्रेजर मैक्गर्क ने दिल्ली को धांसू शुरुआत दी. दोनों ने पहले विकेट के लिए 81 रन की साझेदारी की. इस दौरान मैक्गर्क जूझ रहे थे लेकिन डुप्लेसी के तेवर गर्म थे. उन्होंने बेखौफ होकर शॉट लगाए. इससे दिल्ली की टीम ने 5.2 ओवर में 50 रन का आंकड़ा पार कर लिया. डुप्लेसी फिफ्टी लगाने के बाद पहली बार आईपीएल खेल रहे जीशान अंसारी के शिकार बन गए. वे वियान मुल्डर को कैच दे बैठे.

अंसारी ने ही दिल्ली को दूसरा झटका दिया. उन्होंने मैक्गर्क को अपनी ही गेंद पर लपक लिया. इस बल्लेबाज ने 32 गेंद में चार चौकों व दो छक्कों से 38 रन बनाए. आईपीएल 2025 में पहली बार खेल रहे केएल राहुल ने तूफानी खेल दिखाया और दो चौके व एक छक्के से 15 रन उड़ाए लेकिन अंसारी की गेंद पर बोल्ड हो गए. तब दिल्ली का स्कोर 115 रन था. लेकिन अभिषेक पोरेल (34) और ट्रिस्टन स्टब्स (21) ने तूफानी पारियां खेलते हुए टीम को जीत दिला दी.

सनराइजर्स हैदराबाद की बैटिंग में क्या हुआ

 

टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए हैदराबाद का आगाज बहुत खराब रहा. अभिषेक शर्मा (1) पहले ही ओवर में रन आउट हो गए. इशान किशन (2) और नीतीश कुमार रेड्डी (0) को स्टार्क ने चलता किया जिससे हैदराबाद ने 25 पर तीन विकेट गंवा दिए. हेड अच्छे रंग में दिख रहे थे और 12 गेंद में चार चौकों से 22 रन बना चुके थे. मगर स्टार्क ने उन्हें छठी बार अपना शिकार बनाया और दिल्ली को चौथी कामयाबी दिलाई. इस मुश्किल हालात में पहली बार आईपीएल खेल रहे अनिकेत ने विध्वंसक अंदाज अपनाया. उन्होंने चौके-छक्कों की बारिश करते हुए टीम की नेट रन रेट को गिरने नहीं दिया.

हेनरिक क्लासन (32) के साथ उन्होंने पांचवें विकेट के लिए 77 रन की साझेदारी की. इससे 11वें ओवर में हैदराबाद 114 के स्कोर तक पहुंच गया. मोहित शर्मा ने क्लासन को रवाना किया और इसके बाद फिर से हैदराबाद की पारी ढह गई. आखिरी छह विकेट 49 रन में गिर गए. स्टार्क के पांच विकेट के अलावा कुलदीप यादव ने तीन शिकार किए. 

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share