दिल्‍ली कैपिटल्‍स के कोच को BCCI ने दी कड़ी सजा, राजस्‍थान रॉयल्‍स के खिलाफ मैच में अंपायर से हुई थी बहस, Video

Munaf Patel fined: दिल्‍ली कैपिटल्‍स के बॉलिंग कोच मुनाफ पटेल की बीसीसीआई ने 25 फीसदी मैच फीस काट ली है. साथ ही आईपीएल का नियम तोड़ने के कारण उन्‍हें एक डिमेरिट अंक भी दिया गया है.

Profile

किरण सिंह

SportsTak-Hindi

दिल्‍ली कैपिटल्‍स की जीत का जश्‍न मनाते ट्रिस्‍टन स्‍टब्‍स और केएल राहुल

Highlights:

मुनाफ पटेल की 25 फीसदी मैच फीस कटी.

अंपायर से बहस करने की मिली सजा.

दिल्‍ली कैपिटल्‍स के बॉलिंग कोच मुनाफ पटेल  की बीसीसीआई ने 25 फीसदी मैच फीस काट ली है. साथ ही आईपीएल का नियम तोड़ने के कारण उन्‍हें एक डिमेरिट अंक भी दिया गया है. आईपीएल 2025 का 32वां मुकाबला दिल्‍ली कैपिटल्‍स और राजस्‍थान रॉयल्‍स के बीच खेला गया था. जहां दिल्‍ली ने सुपर ओवर में जीत हासिल की. इस रोमांचक जीत के बाद बीसीसीआई ने द‍िल्‍ली के बॉलिंग कोच को सजा सुनाई. 

मुनाफ पटेल पर बुधवार को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ अपनी टीम के मैच के दौरान आईपीएल आचार संहिता के उल्लंघन के लिए मैच फीस का 25 फीसदी जुर्माना लगाया गया है और साथ ही एक डिमेरिट अंक भी दिया गया है. पटेल ने आर्टिकल 2.20 के तहत लेवल 1 के अपराध को स्वीकार किया, जो खेल की भावना के विपरीत आचरण से जुड़ा है और मैच रेफरी की सजा को स्वीकार कर लिया है. आचार संहिता के लेवल 1 उल्लंघन के लिए मैच रेफरी का फैसला आखिरी होता है. 

क्‍या था पूरा मामला? 

दरअसल मुनाफ पटेल को सजा चौथे अंपायर से बहस करने के कारण मिली है. इस बहस का एक वीडियो काफी  वायरल भी हो रहा है, जिसमें  मैच के दौरान बाउंड्री पर पटेल जूते पहनते वक्‍त अंपायर से बहस करते हुए नजर आ रहे हैं. इस दौरान वह काफी बुस्‍से में नजर आए. माना जा रहा है कि वह इस बात से नाराज थे कि अंपायर ने उस खिलाड़ी को मैदान में नहीं जाने दिया, जो उनका मैसेज ग्राउंड में पहुंचाने वाला था. जिस पर मुनाफ पटेल भड़क गए  और अंपायर से भिड़ गए.

दिल्‍ली और राजस्‍थान के बीच हाईवोल्टेज मैच खेला गया था, जिसका नतीजा सुपर ओवर में निकाला. दिल्‍ली ने पहले बैटिंग करते हुए 5 विकेट  पर 188 रन बनाए. जवाब में राजस्‍थान की टीम भी 20 ओवर में 4 विकेट पर 188 रन ही बना सकी. इसके सुपर ओवर में राजस्‍थान ने दिल्‍ली के सामने 12 रन का लक्ष्‍य रखा, जिसे अक्षर पटेल की टीम ने चार गेंदों में ही हासिल कर लिया.

ये भी पढ़ें: 

कुलदीप यादव की फिटनेस पर अक्षर पटेल ने दी बड़ी अपडेट, राजस्‍थान रॉयल्‍स के खिलाफ कंधे में चोट लगने के जाना पड़ा था मैदान से बाहर

मिचेल स्‍टार्क ने कैसे कराया मैच टाई, फिर दिल्‍ली कैपिटल्‍स को सुपर ओवर में दिलाई जीत, जानें उन 11 गेंदों की पूरी कहानी

MI vs SRH Today Match Prediction: मुंबई इंडियंस-सनराइजर्स हैदराबाद के बीच अपने जीत के सफर को जारी रखने की जंग, कौन मारेगा आज के IPL मैच में बाजी?

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share