MI vs SRH Today IPL Today Match Prediction: मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद की टीम आईपीएल 2025 के 33वें मुकाबले में 17 अप्रैल गुरुवार को जब वानखेड़े स्टेडियम में उतरेगी तो दोनों की नजर अपने जीत के सफर को जारी रखने की जंग होगी. दरअसल दोनों ने अभी तक इस सीजन सिर्फ दो ही जीत हासिल की है और दोनों को दूसरी जीत अपने अपने पिछले मुकाबबले में मिली. मुंबई ने अपने पिछले मैच में दिल्ली कैपिटल्स को 12 रन और हैदराबाद ने पंजाब किंग्स को 8 विकेट से हराया था.
ये भी पढ़ें: MI vs SRH Predicted Playing XI: MI का बड़ा दांव, कराची से सीधे अब वानखेड़े में खेलेगा स्टार ऑलराउंडर, सनराइजर्स हैदराबाद में भी इस खिलाड़ी की वापसी!
हार्दिक पंड्या की मुंबई इंडियंस 6 मैचों में दो जीत और चार हार के साथ पॉइंट टेबल में सातवें नंबर पर है. वही हैदराबाद भी मुंबई के बराबर छह मैचों में दो जीत और चार हार के साथ 9वें नंबर पर है. अगर हैदराबाद मुंबई के खिलाफ जीत हासिल करने में कामयाब रहती है तो वह 7वें स्थान पर पहुंच सकती है. वहीं मुंबइ बड़ी जीत के साथ छठे स्थान पर पहुंच सकती है.
MI vs SRH हेड टू हेड रिकॉर्ड
इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस का पलड़ा भारी है. मुंबई के पास सबसे बड़ा होम एडवांटेज है. पिछला मैच पांच बार की चैंपियन ने इसी मैदान पर जीता था. अगर ओवर दोनों के हेड टू हेड रिकॉर्ड की भी बात करें, तब भी मुंबई इंडियंस ही आगे है. मुंबई और हैदराबाद के बीच आईपीएल में कुल 23 मैच खेले गए है, जिसमें मुंबई ने 12 मैच जीते, जबकि हैदराबाद ने 10 मुकाबले जीते. एक मैच टाई रहा.
वानखेड़े में भी मुंबई का ही दबदबा है. मुंबई ने इस वेन्यू पर छह मैच जीते, जबकि हैदराबाद ने दो मैच जीते. 2019 के बाद से दोनों के बीच 11 मैच खेले गए, जिसमें मुंबई ने 8 मैच जीते. 2022 से मुंबई ने तीन मैच जीते और हैदराबाद को दो में जीत मिली. ओवरऑल मुंबई की आज के मुकाबले में जीत की संभावना ज्यादा नजर आ रही है.
ये भी पढ़ें: