मिचेल स्‍टार्क के IPL 2025 के लिए दोबारा नहीं लौटने पर दिल्‍ली कैपिटल्‍स के कोच ने तोड़ी चुप्‍पी, बोले- आप बैठकर चिंता...

Munaf Patel on Mitchell Starc absence: मुनाफ पटेल का कहना है कि टीम को मिचेल स्‍टार्क की कमी तो खल रही है, मगर इस बात को लेकर बैठ नहीं सकते.

Profile

किरण सिंह

अपडेट:

SportsTak Hindi

मिचेल स्‍टार्क

Story Highlights:

मिचेल स्‍टार्क आईपीएल दोबारा शुरू होने के बाद भारत नहीं लौटे.

स्‍टार्क की जगह दिल्‍ली ने मुस्तफिजुर रहमान को स्‍क्‍वॉड में शामिल किया था.

आईपीएल 2025 मेगा ऑक्‍शन में दिल्ली कैपिटल्स के सबसे महंगी विदेशी खिलाड़ी ऑस्ट्रेलियाई बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क थे. वह दिल्‍ली के  एक्स-फैक्टर रहे हैं, जिन्होंने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ सुपर ओवर में उन्हें जीत दिलाई, लेकिन धर्मशाला में पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच बीच में ही रद्द होने और आईपीएल 2025 को एक सप्‍ताह के लिए सस्‍पेंड होने के बाद स्टार्क स्‍वदेश लौट गए और दोबारा नहीं लौटने का फैसला लिया, जबकि पैट कमिंस और वर्ल्‍ड टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) 2025 फाइनल के लिए ऑस्‍ट्रेलियाई टीम में चुने गए बाकी खिलाड़ी प्लेऑफ तक उपलब्ध हैं.

MI vs DC weather report today: मुंबई इंडियंस और दिल्‍ली कैपिटल्‍स के बीच मैच से पहले आई बुरी खबर, डेढ़ घंटे की आफत के चलते...

स्टार्क ने दिल्‍ली के अहम मैचों से बाहर रहने का फैसला लिया. मुंबई इंडियंस (एमआई) के खिलाफ मैच से पहले दिल्‍ली के बॉलिंग कोच मुनाफ पटेल ने माना कि स्टार्क की अनुपस्थिति बहुत बड़ी है, लेकिन वे उपलब्ध संसाधनों पर फोकस करना चाहते हैं. मुनाफ ने मैच से पहले प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में कहा-

यह बहुत मायने रखता है, क्योंकि हम एक ऐसे तेज गेंदबाज की कमी महसूस कर रहे हैं, जो 145 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी कर सके, गेंद को स्विंग करा सके, वह भी वानखेड़े की पिच पर, जहां आपको अच्छा उछाल और स्विंग मिलता है.यह निश्चित रूप से एक बड़ा अंतर पैदा करता है, लेकिन जब आपके पास कोई विकल्प नहीं होता है तो आपको अपने पास मौजूद संसाधनों के साथ आगे बढ़ना होता है. अब आप बैठकर इस बात की चिंता नहीं कर सकते कि क्या उपलब्ध नहीं है. आपके पास जो कुछ भी है, आपको उसका पूरा फायदा उठाने और खिलाड़ी से अच्छा प्रदर्शन करवाने की जरूरत है. 

IPL 2025 की सबसे फिसड्डी टीम बनने पर चेन्‍नई सुपर किंग्‍स के कोच फ्लेमिंग का चौंकाने वाला बयान, बोले- हम इसी के लायक थे, क्‍योंकि हमने...


स्टार्क की गैरमौजूदगी में दिल्‍ली ने बांग्लादेश के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को 6 करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ा. मुस्तफिजुर यूएई के खिलाफ टी20 सीरीज को बीच में ही छोड़कर दिल्‍ली के कैंप का हिस्सा बन गए. 17 मई को यूएई के खिलाफ सीरीज के पहले टी20 मैच के बाद वह गुजरात टाइटंस के खिलाफ दिल्‍ली के लिए खेले थे, जहां वह मेजबान टीम के लिए सबसे किफायती गेंदबाज रहे. उन्होंने तीन ओवरों में 24 रन दिए.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share