MI vs DC weather report today: मुंबई इंडियंस और दिल्‍ली कैपिटल्‍स के बीच मैच से पहले आई बुरी खबर, डेढ़ घंटे की आफत के चलते...

MI vs DC weather report today: मुंबई इंडियंस और दिल्‍ली कैपिटल्‍स के बीच मैच से पहले आई बुरी खबर, डेढ़ घंटे की आफत के चलते...
मुंबई इंडियंस

Story Highlights:

मुंबई इंडियंस और दिल्‍ली कैपिटल्‍स के बीच मुकाबला.

मुंबई में येलो अलर्ट जारी.

मैच पर बारिश का खतरा.

MI vs DC Today Match Weather: आईपीएल  2025 के 63वें मैच में मुंबई इंडियंस और दिल्‍ली कैपिटल्‍स के बीच वानखेड़े स्‍टेडियम में हाईवोल्‍टेज मैच खेला जाना है. बुधवार को होने वाले इस मैच को क्‍वार्टर फाइनल की तरह देखा जा रहा है, क्‍योंकि यदि मुंबई इस को जीतती है तो वह प्‍लेऑफ्स में पहुंच जाएगी और दिल्‍ली का सफर ख्‍त्‍म हो जाएगा. वहीं इसके उलट अगर दिल्‍ली बाजी मारती है तो उसके प्‍लेऑफ्स में जाने की संभावना बढ़ जाएगी. ऐसे में उसके पंजाब किंग्‍स के खिलाफ अपना आखिरी लीग मैच और जीतना होगा, साथ ही मुंबई की उसे आखिरी ग्रुप में हार की दुआ करनी होगी, जो पंजाब के खिलाफ ही है. 

MI vs DC के बीच 'क्‍वार्टर फाइनल' दूसरे शहर में हो सकता है शिफ्ट? दिल्‍ली कैपिटल्‍स के मालिक की ऐन वक्‍त पर बड़ी मांग

मुंबई और दिल्‍ली के बीच मुकाबले से पहले बुरी खबर भी आ गई है. बीते दिन भारतीय मौसम विभाग ने मुंबई के लिए अगले चार दिनों के लिए येलो अलर्ट जारी किया और यही येलो अलर्ट इस मैच को लेकर बुरी खबर भी है. इस मुकाबले पर बारिश का खतरा मंडरा है. AccuWeather के अनुसार शहर में बारिश की 80 फीसदी बारिश की आशंका है.कुल 1.5 घंटे बारिश का पूर्वानुमान है. रात के दौरान बारिश की आशंका घटकर 25 फीसदी रह जाती है, लेकिन मौसम इतनी तेजी से बदल रहा है कि कोई ठोस भविष्यवाणी करना मुश्किल है. 

कब कितनी बारिश की आशंका

एक्यूवेदर का यह भी कहना है कि बुधवार की सुबह मुंबई में भारी आंधी और देर रात को एक या दो बार आंधी आने की आशंका है. हर घंटे के अपडेट के अनुसार बुधवार को मुंबई में सुबह 11 बजे के आसपास बारिश की 71 फीसदी आशंका है, लेकिन दोपहर 1 बजे तक यह घटकर 20 फीसदी रह जाएगी और शाम 5 बजे तक यही स्थिति रहेगी. टॉस के समय यानी शाम 7 बजे बारिश की संभावना घटकर 7 फीसदी हो सकती है.

दरअसल बारिश के कारण मैच धुल जाने और इससे दिल्ली कैपिटल्स की प्लेऑफ की संभावनाओं पर असर पड़ने की आशंका के चलते सह मालिक पार्थ जिंदल ने भी मंगलवार को बीसीसीआई को पत्र लिखकर मैच शिफ्ट करने की अपील की थी. 

MI vs DC Predicted playing XI: मुंबई इंडियंस के खिलाफ प्‍लेऑफ की जंग से दिल्‍ली कैपिटल्‍स करेगी फाफ डु प्‍लेसी को बाहर! जानें क्‍या हो सकती है दोनों टीमों की प्‍लेइंग इलेवन