एमएस धोनी और हेड कोच स्‍टीफन फ्लेमिंग में मतभेद, IPL 2025 में चेन्‍नई सुपर किंग्‍स की 7वीं हार के बाद क्‍या हुआ?

चेन्‍नई सुपर किंग्‍स का आईपीएल 2025 में सफर लगभग खत्‍म हो गया है.सनराइजर्स हैदराबाद के हाथों 5 विकेट से मिली हार ने पांच बार की चैंपियन का सफर इस सीजन में लगभग खत्‍म कर दिया है.

Profile

किरण सिंह

अपडेट:

SportsTak-Hindi

एमएस धोनी और स्‍टीफन फलेमिंग

Highlights:

चेन्‍नई सुपर किंग्‍स को आईपीएल 2025 में 7वीं हार का सामना करना पड़ा.

आईपीएल 2025 में चेन्‍नई का सफर लगभग खत्‍म हो गया है.

चेन्‍नई सुपर किंग्‍स का आईपीएल 2025 में सफर लगभग खत्‍म हो गया है.सनराइजर्स हैदराबाद के हाथों 5 विकेट से मिली हार ने पांच बार की चैंपियन का सफर इस सीजन में लगभग खत्‍म कर दिया है. इस सीजन में यह चेन्‍नई की 9 मैचों में 7वीं हार है. इस हार के बाद हेड कोच स्‍टीफन फ्लेमिंग ने जो कहा, उस मुद्दे को लेकर एमएस धोनी ने कुछ दिन बिल्‍कुल अलग बयान दिया था. दोनों के बयान एक ही मुद्दे पर काफी अलग है. 

'भारत पाकिस्‍तान से सारे संबंध तोड़ दें', पहलगाम आतंकी हमले पर खौला सौरव गांगुली का खून, बोले- यह कोई मजाक नहीं है कि...

हैदराबाद के खिलाफ हार के बाद कोच ने कहा कि खेल बदला नहीं है, जबकि कुछ समय पहले धोनी का कहना था कि खेल विकसित हो गया है. फ्लेमिंग  ने हार के बाद कहा- 

मैं मानता हूं कि खेल में अभी बहुत कुछ नहीं बदला है. इसलिए मैं बस स्‍मार्ट बनने और पॉजिटिव रहने की कोशिश कर रहा हूं और यह साबित करने की कोशिश कर रहा हूं कि परर्सेंटे अभी भी काम करते हैं, लेकिन हर तरफ थोड़ी अव्‍यवस्‍था है,है ना, टीमें अच्छा खेल रही हैं और मुझे लगता है कि मैंने कुछ सप्‍ताह पहले गुस्से भरे एक इंटरव्यू में कहा था कि हम टूर्नामेंट के आखिर में देखेंगे कि कौन सी टीम जीतेगी और यह देखना दिलचस्प है कि सेटल  टीमें और यंग टैलेंटेड टीमें आपस में लड़ती हैं और बेहरत सामने आए. मैं आखिर में दिलचस्पी से देखूंगा कि सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी कौन हैं और कौन सी टीमें अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं, क्योंकि यह आगे बढ़ने के साथ-साथ रिफ्लेक्‍शन का हिस्‍सा है. 


फ्लेमिंग का मानना है कि खेल में बहुत कुछ नहीं बदला. वहीं धोनी का मानना है कि खेल में बदलाव हुआ है. खेल विकसित हुआ है. धोनी  ने कुछ समय खेल के विकसित होने पर कहा था कि इम्‍पैक्‍टर  प्‍लेयर के रूप में टीमों के पास अब  एक अतिरिक्त बल्‍लेबाज की सुविधा है. इसी वजह से टीम ज्‍यादा आक्रामक तरीके से खेलती है. उन्‍होंने कहा था कि ऐसा नहीं है कि सभी चार या पांच बल्‍लेबाजों का इस्‍तेमाल किया जा रहा है, यह सिर्फ उस बल्‍लेबाज के होने से मिला आत्‍मविश्‍वास है. टी20 क्रिकेट इसी तरह से विकसित हुआ है.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share