LSG vs RCB: आईपीएल 2025 सीजन में लीग स्टेज के अंतिम मुकाबले में आरसीबी ने ऋषभ पंत की कप्तानी वाली लखनऊ सुपर जायन्ट्स को 228 रन के चेज में छह विकेट से बुरी तरह हराया. इस मैच के दौरान ऋषभ पंत ने शतक जड़ा लेकिन फिर भी उनको हार मिली. वहीं आरसीबी के पूर्व कप्तान विराट कोहली लेकिन लखनऊ के स्पिनर दिग्वेश राठी की एक हरकत पर काफी गुस्सा गए. कोहली के गुस्से का यही विडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है.
ADVERTISEMENT
ऋषभ पंत ने IPL 2025 के बाद इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से पहले उठाया बड़ा कदम, कहा - अब मैं क्रिकेट के बारे में...
दिग्वेश राठी ने क्या किया ?
दरअसल, लखनऊ के सामने 228 रनों के विशाल लक्ष्य का चेज जब आरसीबी की टीम कर रही थी. तभी पारी के 17वें ओवर में लखनऊ के लिए गेंदबाजी करने आए दिग्वेश राठी ने जितेश शर्मा को अपने जाल में फंसा लिया. लेकिन नो बॉल के चलते आरसीबी कप्तान को जीवनदान मिल गया था. इसी ओवर की आखिरी गेंद पर दिग्वेश जब बॉल फेंकने चले तो उन्होंने नॉन स्ट्राइक एंड पर जितेश शर्मा को रन आउट करने का प्रयास किया.
ऋषभ पंत पूरे सीजन रहे फ्लॉप पर अंत में ठोका शतक तो मेंटोर जहीर खान ने तोड़ी चुप्पी, कहा - उसे जरूर ये सीखना..
विराट कोहली को आया गुस्सा
दिग्वेश जैसे ही गेंद फेंकने जा रहे थे वह रुके और जितेश को नॉन स्ट्राइक एंड पर रन आउट करने का प्रयास करके अंपायर से आउट होने की अपील करने लगे. हालांकि पंत ने अपील वापस ले ली थी लेकिन तब तक मामला थर्ड अंपायर तक जा चुका था. राठी की इसी हरकत पर आरसीबी के ड्रेसिंग रूम में विराट कोहली तमतमा गए और उन्होंने हाथ में बोतल लिए हुए उसे जोर से झटका. हालांकि रीप्ले में देखने से पता चला कि राठी एक बड़ी गलती कर बैठे और जितेश को नॉट आउट दिया गया.
राठी से क्या हुई थी गलती?
क्रिकेट के नियमानुसार कोई गेंदबाज अगर नॉन स्ट्राइक पर दौरान अगर गेंदबाजी एक्शन के सबसे उच्चतम यानी रिलीजिंग पॉइंट के बाद बल्लेबाज को रन आउट करता है तो उसे नॉट आउट दिया जाएगा. दिग्वेश राठी यही गलती कर बैठे. गेंदबाज को नॉन स्ट्राइकर पर बिना गेंद फेंके अगर रनआउट करना है तो उसे अपना गेंदबाजी एक्शन पूरा नहीं करना होगा. राठी ने एक्शन करीब पूरा कर लिया और उसके बाद रन आउट किया गया तो जितेश शर्मा को नॉट आउट दिया गया.
पंत का शतक गया बेकार
वहीं मैच की बात करें तो लखनऊ सुपर जायन्ट्स के लिए उनके कप्तान ऋषभ पंत ने 61 गेंद में 11 चौके और आठ छक्के से 118 रन की नाबाद पारी खेली. जिससे उनकी टीम ने तीन विकेट पर 227 रन बनाए. लेकिन आर्सीबी के लिए उनके कप्तान जितेश शर्मा ने 33 गेंद में आठ चौके और छह छक्के से 85 रन की नाबाद पारी खेलकर टीम को जीत दिला दी. इसके साथ ही आरसीबी ने टॉप-2 फिनिश किया और उसका सामना क्वालीफायर-1 में अब पंजाब से होगा.
ये भी पढ़ें :-
LSG vs RCB: जितेश शर्मा और विराट कोहली ने पंत के शतक पर फेरा पानी, RCB को 6 विकेट से दिलाई धमाकेदार जीत, क्वालीफायर 1 में अब पंजाब से टक्कर
रोहित शर्मा ने मैच के बाद उतारी श्रेयस अय्यर की नकल, पंजाब के कप्तान का रिएक्शन वायरल, VIDEO
ADVERTISEMENT