पंजाब किंग्स के हाथों मिली हार के बाद मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने 26 मई को लीग चरण के अहम मुकाबले के बाद मजाकिया अंदाज में दिखे. जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में जब श्रेयस अय्यर और रोहित शर्मा ने एक दूसरे संग मुलाकात की तो दोनों बेहद खुशी से मिले. लेकिन इस दौरान रोहित ने पंत की नकल उतारी. ऐसे में मुंबई इंडियंस ने इसका वीडियो शेयर किया है.
LSG vs RCB: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, टिम डेविड बाहर तो जितेश को फिर मिली कमान, जानें दोनों टीमों की प्लेइंग 11
रोहित ने की अय्यर की नकल
हैंडशेक के तुरंत बाद, अय्यर बाउंड्री रोप के पास बातचीत के लिए रोहित की ओर बढ़े. जैसे ही पंजाब के कप्तान अपने सीनियर साथी और मुंबई के दोस्त के पास पहुंचे, रोहित ने उनकी नकल करना शुरू कर दिया, जिसमें वो अय्यर की तरह धीमे तरीके से चलते दिखे. इससे पहले कि दोनों खिलाड़ी एक-दूसरे को गले लगाते. रोहित और अय्यर ने उस रोमांचक मुकाबले के बारे में बातचीत की, जिसे PBKS ने तीन विकेट के नुकसान पर अंतिम ओवर में जीता था.
ऐसे में फैंस को ये वीडियो काफी ज्यादा पसंद आ रहा है. बता दें कि रोहित शर्मा अक्सर मैदान पर मजाक करते हैं और खिलाड़ियों को ट्रोल भी करते हैं. वहीं रोहित कप्तानी में कई बार साथी खिलाड़ियों को गाली भी दे चुके हैं. हालांकि रोहित ने हमेशा ये कहा है कि वो इसे सीरियस तरीके से नहीं करते. कभी-कभी अपना आपा खोने के बावजूद, रोहित साथी भारतीय खिलाड़ियों के साथ एक बेहतरीन रिश्ता बनाए रखते हैं. टूर्नामेंट में इससे पहले, अय्यर के पंजाब किंग्स के साथी मुशीर खान ने भी अपने कप्तान की चाल की नकल की थी.
मई की शुरुआत में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा करने के बाद से रोहित की उम्र और फॉर्म चर्चा का विषय रहे हैं, जिससे एक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर के रूप में उनके भविष्य को लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं. पिछले साल के टी20 विश्व कप के अंत में भारत के लिए टी20 को अलविदा कहने वाले 38 साल के खिलाड़ी 2027 विश्व कप तक खेलना चाहते हैं. रोहित ने आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस के लिए ठीक ठाक प्रदर्शन किया है, उन्होंने 147.53 की स्ट्राइक रेट से 13 पारियों में सिर्फ 329 रन बनाए हैं.