विराट कोहली नहीं, ऑस्‍ट्रेलियाई दिग्‍गज ने इस खिलाड़ी को बताया RCB का सबसे खास खिलाड़ी

ऑस्ट्रेलिया के अपने जमाने के दिग्गज बल्लेबाज मैथ्यू हेडन का मानना है कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की इस साल इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के लिए चुनी गई टीम में कुछ खास है

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak-Hindi

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु

Highlights:

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने जीत के साथ किया आईपीएल 2025 में आगाज.

ओपनिंग मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स को हराया.

क्रुणल पंड्या प्‍लेयर ऑफ द मैच रहे.

ऑस्ट्रेलिया के अपने जमाने के दिग्गज बल्लेबाज मैथ्यू हेडन का मानना है कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की इस साल इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के लिए चुनी गई टीम में कुछ खास है और उन्होंने भारतीय ऑलराउंडर क्रुणाल पंड्या के चयन को शानदार पसंद करार दिया है.आरसीबी ने आईपीएल 2025 में अपने अभियान का शानदार आगाज किया.सीजन के ओपनिंग मैच में आरसीबी ने डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स  को सात विकेट से हरा दिया.आरसीबी की इस जीत के हीरो क्रुणाल पंड्या रहे, जिन्‍होंने तीन विकेट लिए. वह प्‍लेयर ऑफ द मैच रहे. पंड्या को ऑक्‍शन में फ्रेंचाइज ने 5.75 करोड़ रुपये में खरीदा था.


क्रुणाल पंड्या ने चार ओवर में 29 रन देकर तीन विकेट लिए,  जबकि फिल साल्ट (56), विराट कोहली (59) और कप्तान रजत पाटीदार (34) ने अहम पारियां खेली. जियोस्टार के अनुसार हेडन ने कहा- 

नए कप्तान के रूप में रजत पाटीदार के लिए यह एक जोरदार और अहम जीत थी.विराट कोहली के शानदार फॉर्म में होने से निश्चित रूप से मदद मिलती है.

उन्होंने कहा- 

उनकी गेंदबाजी लाइनअप मजबूत दिख रही है.क्रुणाल पंड्या ने बीच के ओवरों में उपयोगी गेंदबाजी की,जबकि जोश हेजलवुड ने वह किया,जो वह सबसे अच्छा करते हैं.मैं जब आरसीबी की इस टीम को देखता हूं तो मुझे लगता है कि इस बार इस टीम में कुछ खास है. 

हेडन ने कहा कि पंड्या की गेंद की गति बदलने और स्टंप्स पर हमला करने की क्षमता इस बाएं हाथ के स्पिनर के लिए काम आई. उन्होंने कहा- 

वह शानदार पसंद है.वह चतुर गेंदबाज है.उनकी गति में बदलाव करने और विकेट को निशाना बनाने की क्षमता कमाल है. 

क्रुणाल पंड्या ने बेंगलुरु की जीत  में बड़ा योगदान दिया. पंड्या ने कोलकाता को 8 विकेट पर 174 रन पर रोक दिया. जिसके बाद कोहली और साल्‍ट की अर्धशतकीय पारी की बदौलत बेंगलुरु ने 16.2 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया.

ये भी पढ़ें-

'मुझे 10 करोड़ रुपये देने का वादा हुआ था लेकिन...', इस भारतीय खिलाड़ी ने मोटी रकम के ऑफर के बाद भी नहीं छोड़ी अपनी फ्रेंचाइज, 4 करोड़ में हो गया रिटेन

CSK vs MI मैच से पहले एमएस धोनी के रिटायरमेंट को लेकर कप्‍तान गायकवाड़ का बड़ा बयान, बोले- मुझे लगता है कि वह...

IPL 2025: 'हिट विकेट' के बावजूद सुनील नरेन को अंपायर ने क्‍यों नहीं दिया आउट? जानें क्‍या हैं नियम

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share