विराट कोहली ने पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद इस फॉर्मेट को अलविदा कह दिया था. उन्होंने वर्ल्ड चैंपियन बनने के साथ ही इंटरनेशनल टी20 से संन्यास का ऐलान कर दिया था, मगर पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना को लगता है कि उन्होंने इंटरनेशनल टी20 क्रिकेट से बहुत जल्दी संन्यास ले लिया और ह 2026 टी20 वर्ल्ड कप तक खेल सकते थे. एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ कोहली ने 42 गेंदों में 70 रन बनाए, जिसके बाद सुरैना ने यह बयान दिया.रैना ने आगे कहा कि कोहली में अभी भी बहुत कुछ बचा हुआ है और वह बड़े लेवल पर योगदान देना जारी रख सकते हैं.
ADVERTISEMENT
रैना ने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा-
मुझे अब भी लगता है कि विराट कोहली ने टी20 क्रिकेट से जल्दी संन्यास ले लिया.जिस लय के साथ वह अभी खेल रहे हैं और 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान जिस लय में थे, उसके आधार पर वह 2026 तक खेल सकते थे.जिस तरह से उन्होंने अपनी फिटनेस को बनाए रखा है, उससे लगता है कि वह अभी भी अपने पीक पर हैं.
कोहली का टी20 करियर
कोहली ने 125 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 48.69 की औसत से 4188 रन बनाने. उनके नाम एक शतक और 38 अर्द्धशतक है. कोहली 1292 रनों के साथ टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने हुए हैं. उनके नाम एक ही एडिशन में सबसे ज्यादा रन (2014 में 319) और सबसे ज्यादा 50 प्लस स्कोर (15) का रिकॉर्ड भी है.अपने करियर के दौरान उन्होंने छह टी20 वर्ल्ड कप में हिस्सा लिया. भारत अगले साल यंग टीम के साथ अपने टी20 वर्ल्ड कप टाइटल को बचाने के लिए तैयार है, लेकिन कोहली, रोहित शर्मा और रवींद्र जडेजा जैसे दिग्गजों की कमी खलेगी.
कोहली ऑरेंज कैप की रेस में 8वें से सीधे दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं. 9 मैचों में पांच फिफ्टी और 392 रन के साथ कोहली केवल गुजरात टाइटंस के साई सुदर्शन से पीछे हैं, जिनके नाम आठ मैचों में 417 रन हैं.
ADVERTISEMENT