GT vs MI IPL 2025: मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी, हार्दिक पंड्या की वापसी, गुजरात टाइटंस ने चुनी यह टीम, देखिए प्लेइंग इलेवन

GT vs MI IPL 2025: गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस दोनों को आईपीएल 2025 में पहले मुकाबले में हार मिली थी. ऐसे में शुभमन गिल और हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली टीमों को पहली जीत की तलाश है.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस की टक्कर अहमदाबाद में है.

Story Highlights:

गुजरात टाइटंस को पहले मुकाबले में पंजाब किंग्स ने 11 रन से हराया था.

मुंबई इंडियंस को पहले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने चार विकेट से मात दी थी.

हार्दिक पंड्या स्लो ओवर रेट बैन के चलते मुंबई इंडियंस का पहला मैच नहीं खेल पाए थे.

GT vs MI IPL 2025: आईपीएल 2025 के नौवें मुकाबले में गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस आमने-सामने हैं. दोनों के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मुकाबला है. इसमें मुंबई के कप्तान हार्दिक पंड्या ने टॉस जीता और पहले बॉलिंग करने का फैसला किया. उन्होंने कहा कि यहां लक्ष्य का पीछा करना आसान रहेगा. उन्हें हालांकि याद नहीं रहा कि प्लेइंग इलेवन में कौनसी तब्दीली हुई है. वहीं गुजरात के कप्तान शुभमन गिल ने कहा कि वे भी पहले बॉलिंग करना चुनते. उन्होंने कहा कि वे बॉलिंग के दौरान एक बदलाव करेंगे.

मुंबई की प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव हुए हैं. हार्दिक और मुजीब उर रहमान शामिल हुए हैं जबकि विल जैक्स, रॉबिन मिंज और विग्नेश पुथुर बाहर हुए हैं. गुजरात की प्लेइंग इलेवन से अरशद खान बाहर गए हैं.

गुजरात-मुंबई ने हार से किया आगाज

 

आईपीएल 2025 में गुजरात और मुंबई दोनों को पहले मुकाबले में हार झेलनी पड़ी है. शुभमन की कप्तानी वाली टीम को पंजाब किंग्स के खिलाफ मुकाबले में 11 रन से हार मिली. अहमदाबाद में खेले गए इस मैच में 200 प्लस के स्कोर बने थे. वहीं मुंबई को चेन्नई सुपर किंग्स से चार विकेट की शिकस्त मिली थी. उस मुकाबले में हार्दिक पंड्या नहीं खेले थे. वे पिछले सीजन के स्लो ओवर रेट के बैन की वजह से बाहर रहे थे. जसप्रीत बुमराह अभी तक मुंबई का हिस्सा नहीं बन पाए हैं. ऐसे में मुंबई बॉलिंग मोर्चे पर थोड़ी कमजोर रहेगी.

गुजरात-मुंबई का हेड टू हेड रिकॉर्ड

 

आईपीएल में अभी तक गुजरात और मुंबई के बीच पांच मुकाबले खेले गए हैं. इनमें से तीन में गुजरात जीता है जबकि दो गंवाए है. दिलचस्प बात है कि मुंबई अभी तक गुजरात को अहमदाबाद में नहीं हरा पाई है. ऐसे में उसके सामने बड़ी चुनौती रहेगी.

गुजरात टाइटंस प्लेइंग इलेवन

 

शुभमन गिल (कप्तान), जॉस बटलर (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, राहुल तेवतिया, शेरफेन रदरफॉर्ड, शाहरुख खान, प्रसिद्ध कृष्णा, साई किशोर, राशिद खान, कगिसो रबाडा, मोहम्मद सिराज. 

इंपैक्ट प्लेयर लिस्ट- वाशिंगटन सुंदर, ग्लेन फिलिप्स, इशांत शर्मा, अनुज रावत, महिपाल लोमरोड़.

मुंबई इंडियंस प्लेइंग इलेवन

 

हार्दिक पंड्या (कप्तान), रोहित शर्मा, रयान रिकलटन, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, नमन धीर, मिचेल सैंटनर, दीपक चाहर, मुजीब उर रहमान, ट्रेंट बोल्ट, सत्यनारायण राजू.

इंपैक्ट प्लेयर लिस्ट- रॉबिन मिंज, राज अंगद बावा, कॉर्बिश बॉश, अश्वनी कुमार, विल जैक्स.

ये भी पढ़ें

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share