GT vs RR : राजस्थान ने टॉस जीतकर अपनी टीम में किया एक बड़ा बदलाव, जानें दोनों टीमों की Playing XI

आईपीएल 2025 सीजन का 23वां मुकाबला गुजरात और राजस्थान रॉयल्स के बीच होना है और इस मुकाबले के लिए राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया.

Profile

SportsTak

Shubman Gill and Sanju Samson

शुभमन गिल और संजू सैमसन

Highlights:

राजस्थान ने जीता टॉस

राजस्थान और गुजरात की प्लेइंग इलेवन

आईपीएल 2025 सीजन का 23वां मुकाबला गुजरात और राजस्थान रॉयल्स के बीच अहमदाबाद के मैदान में खेला जाना है. इस मुकाबले के लिए राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. जिसके साथ ही दोनों टीमों की Playing XI सामने आ गई है. वानिंदु हस्रंगा राजस्थान की टीम से बाहर हैं और उनकी जगह फजलहक फारुकी को मौका दिया गया है. जबकि गुजरात की टीम में कोई बदलाव नहीं हुआ है. 

लगातार तीन मैच जीत चुके है गुजरात 


गुजरात की टीम आईपीएल 2025 सीजन में शानदार फॉर्म में चल रही है और पहला मैच हारने के बाद उनकी टीम ने लगातार तीन जीत दर्ज की है. जिससे गुजरात अंकतालिका में दूसरे पायदान पर विराजमान है. वही राजस्थान रॉयल्स की बात करें तो उनकी टीम चार में से सिर्फ दो मुकाबले ही जीत सकी है. जबकि दो में उसे हार मिली. लेकिन पिछले दोनों मुकाबले राजस्थान भी जीतकर आ रही है और अपने जीत के क्रम को जारी रखना चाहेगी. 

गुजरात के सामने सिर्फ एक बार जीती राजस्थान 


वहीं राजस्थान और गुजरात के बीच आईपीएल इतिहास में अभी तक कुल छह मुकाबले खेले जा चुके हैं. जिसमें पांच बार गुजरात ने बाजी मारी और सिर्फ एक बार ही राजस्थान की टीम जीत सकी है. इस तरह वर्तमान फॉर्म और आंकड़ों के लिहाज से भी गुजरात आगे चल रही है. 

गुजरात की प्लेइंग इलेवन : - साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), शेरफन रदरफोर्ड, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, राशिद खान, आर साई किशोर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, ईशांत शर्मा.

राजस्थान की प्लेइंग इलेवन :- यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), नितीश राणा, रियान पराग, शिमरोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, जोफ्रा आर्चर, महेश थीक्षाना, फजलहक फारूकी, संदीप शर्मा, तुषार देशपांडे.

ये भी पढ़ें :-  

विराट कोहली का IPL के बीच बड़ा बयान, कहा- अगर श्रेयस अय्यर इंचार्ज है तो ये मेरे ईगो...

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share