आईपीएल 2025 सीजन में आरसीबी का शानदार प्रदर्शन जारी है और उनकी टीम अभी तक चार में से तीन मुकाबले जीत चुकी है. इस बीच आरसीबी के लिए शानदार प्रदर्शन करने वाले विराट कोहली ने श्रेयस अय्यर को लेकर बड़ा बयान दे दिया.
पंजाब के कप्तान हैं अय्यर
श्रेयस अय्यर बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं. भारत के लिए उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में बेहतरीन प्रदर्शन किया था. इसके बाद पंजाब किंग्स के लिए भी बतौर कप्तान उनका शानदार प्रदर्शन जारी है. जबकि पंजाब की टीम उनकी कप्तानी में चार में तीन मैच जीत चुकी है.
कोहली ने अय्यर पर क्या कहा ?
ऐसे में कोहली ने अय्यर को लेकर कहा,
हमने हाल ही में चैंपियंस ट्रॉफी खेली और अगर श्रेयस जिम्मेदारी ले रहे हैं तो फिर वह प्रभारी है. ये तब अहंकार से बाहर नहीं था और अभी भी ये अहंकार से बाहर नहीं है. अगर उस समय मैं प्रवाह में हूं, तो मैं पहल करूंगा. अगर कोई अलग भूमिका निभा रहा है, तो वह पहल करेगा.
श्रेयस अय्यर की दमदार बैटिंग
श्रेयस अय्यर की बात करें तो उन्होंने पंजाब किंग्स के लिए पहले मैच में बतौर कप्तान 97 रनों की नाबाद पारी खेली थी. जबकि इसके बाद भी वह एक और फिफ्टी प्लस स्कोर बना चुके हैं. पिछले सीजन अपनी कप्तानी में केकेआर को आईपीएल खिताब जिताने वाले श्रेयस अय्यर अब अपनी कप्तानी में पंजाब किंग्स को आईपीएल इतिहास का पहला खिताब दिलाना चाहेंगे. दूसरी तरफ विराट कोहली एक बार से आरसीबी को पहला आईपीएल टाइटल जिताना चाहते हैं.
ये भी पढ़ें :-