प्रियांश आर्य शतक जड़कर रात भर जागे और सुबह किसे किया पहला कॉल? बचपन के कोच का चौंकाने वाला खुलासा

प्रियांश आर्य शतक जड़कर रात भर जागे और सुबह किसे किया पहला कॉल? बचपन के कोच का चौंकाने वाला खुलासा
शतक का जश्‍न मनाते प्रियांश आर्य

Story Highlights:

आईपीएल 2025 सीजन में प्रियांश आर्य ने जड़ा शतक

प्रियांश आर्य के कोच ने बताई अंदर की बात

आईपीएल 2025 सीजन में इशान किशन के बाद शतक जड़ने का कारनामा युवा बल्लेबाज प्रियांश आर्य ने करके दिखाया. प्रियांश ने पंजाब के लिए ओपनिंग करते हुए 39 गेंद में आईपीएल इतिहास का  तीसरा सबसे तेज शतक जड़ दिया. इसके बाद से चारों तरफ दिल्ली से आने वाले प्रियांश के नाम की चर्चा है और उनके बचपन के कोच संजय भारद्वाज ने अब चौंकाने वाला खुलासा किया. 

संजय भारद्वाज ने क्या कहा ?


दरअसल, पंजाब किंग्स के चेन्नई के सामने 83 रन पर पांच विकेट गिर चुके थे. लेकिन प्रियांश आर्य ने तूफानी बल्लेबाजी जारी रखी और 42 गेंद में सात चौके व नौ छक्के से 103 रन की पारी खेली. जिससे पंजाब ने 219 रन बनाए और चेन्नई को 18 रन से हराया. ऐसे में प्रियांश की बल्लेबाजी देखकर उनके दिल्ली के कोच संजय भारद्वाज ने कहा, 

वह कल रात को (शतक जड़ने के बाद) करीब तीन बजे सोया था और सुबह साढ़े सात बजे उठकर सबसे पहले मुझे कॉल किया. फिर मैंने पूछा कि कल की पारी कैसी लगी. उसने कहा कि मैंने कुछ नहीं किया सब भगवान की कृपा थी. सब कुछ भगवान ही कर रहे हैं. वह ऐसा ही है और हमेशा जमीन से जुड़ा रहता है. 

संजय भारद्वाज ने आगे बताया, 

प्रियांश ने कहा कि श्रेयस अय्यर और रिकी पोंटिंग उसे काफी बैक कर रहे हैं और उन्होंने मुझे खुलकर अपने इंस्टिक्ट पर बैटिंग करने को कहा है. उन्होंने ये भी कहा कि अब मुझे कोचिंग की जरूरत नहीं है. 

प्रियांश आर्य 4 मैचों में बना चुके हैं 158 रन 


24 साल के प्रियांश आर्य दिल्ली से आते हैं और उन्होंने दिल्ली प्रीमियर लीग में छह गेंदों में छह छक्के जड़कर नाम बनाया था. जिससे पंजाब ने उनको 3.8 करोड़ की मोटी रकम देकर शामिल किया था. प्रियांश अब इस रकम पर खरे उतरे और इस सीजन शतक जड़ने वाले पहले अनकैप्ड बैटर भी बने. प्रियांश अभी तक चार मैचों में 158 रन भी बना चुके हैं.

ये भी पढ़ें :-