आईपीएल 2025 के 51वें मुकाबले में शुभमन गिल की गुजरात टाइटंस और पैट कमिंस की सनराइजर्स हैदराबाद आमने सामने होगी. गुजरात की नजर एक और जीत हासिल करके पॉइंट टेबल में दूसरे स्थान पर आने की है. वहीं हैदराबाद टूर्नामेंट में अपनी उम्मीदों को बचाने रखने उतरेगी. गुजरात 9 मैचों में छह जीत और तीन हार के साथ पॉइंट टेबल में चौथे नंबर पर है. वहीं हैदराबाद ने 9 में से तीन मैच जीते है और छह मुकाबले गंवाए है. वह छह अंक के साथ 9वें स्थान पर है.दोनों ही टीमों के लिए यह मुकाबला मुकाबला है.
ADVERTISEMENT
शुभमन गिल क्या सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेलेंगे मैच? गुजरात टाइटंस के डायरेक्टर ने दी चोट पर बड़ी अपडेट
ऐसे में गुजरात अपनी प्लेइंग इलेवन में अहम बदलाव कर सकती है. शेरफेन रदरफोर्ड अगर फिट हो जाते हैं तो वह करीम जनात को रिप्लेस कर सकते हैं. जनात ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ पिछले मुकाबले में एक ओवर में 30 रन लुटा दिए थे. गुजरात को उस मुकाबले में 8 विकेट से हार मिली थी.
गुजरात टाइटंस की संभावित प्लेइंग इलेवन और इम्पैक्ट प्लेयर:
बी साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), जॉस बटलर (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, एम शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, करीम जनात /शेरफेन रदरफोर्ड, राशिद खान, आर साई किशोर, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, इशांत शर्मा/अरशद खान
गुजरात टाइटंस फुल स्क्वॉड: साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, राहुल तेवतिया, शाहरुख खान, करीम जनात, राशिद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, इशांत शर्मा, महिपाल लोमरोर, अनुज रावत, अरशद खान, दासुन शनाका, जयंत यादव, कुलवंत खेजरोलिया, शेरफेन रदरफोर्ड, मानव सुथार, गेराल्ड कोएत्जी, कुमार कुशाग्र, गुरनूर बराड़, निशांत सिंधु.
हैदराबाद की संभावित प्लेइंग इलेवन
हैदराबाद ने अपने पिछले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ पांच विकेट से जीत दर्ज की थी. ऐसे में गुजरात के खिलाफ उसके प्लेइंग इलेवन में बदलाव की उम्मीद नहीं है.
सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित प्लेइंग इलेवन और इम्पैक्ट प्लेयर: अभिषेक शर्मा, ट्रैविस हेड, ईशान किशन, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, कामिंदु मेंडिस/वियान मुल्डर, नितीश कुमार रेड्डी, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, जयदेव उनादकट, मोहम्मद शमी, जीशान अंसारी
सनराइजर्स हैदराबाद फुल स्क्वॉड:अभिषेक शर्मा, ट्रैविस हेड, ईशान किशन, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, कामिंदु मेंडिस, नितीश कुमार रेड्डी, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, जयदेव उनादकट, जीशान अंसारी, मोहम्मद शमी, अभिनव मनोहर, सचिन बेबी, राहुल चाहर, वियान मुल्डर, अथर्व तायडे, सिमरजीत सिंह, स्मरण रविचंद्रन, ईशान मलिंगा.
GT vs SRH हेड टू हेड रिकॉर्ड
गुजरात और हैदराबाद के बीच कुल पांच मैच खेले गए हैं, जिसमें गुजरात ने चार मैच जीते. जबकि हैदराबाद को एक में जीत मिली. दोनों टीमें इस सीजन में दूसरी बार टकराएंगी. पिछले मुकाबले में गुजरात ने सात विकेट से जीत हासिल की थी.
GT vs SRH Weather Report: भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार मैच के दिन यानी शुक्रवार को अहमदाबाद में आसमान साफ रहने की उम्मीद है. न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना है.
ADVERTISEMENT