गुजरात से हार के बाद हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस का चकरा गया माथा, कहा - अगले तीन साल हम...

आईपीएल 2025 सीजन में पैट कमिंस की कप्तानी वाली सनराइजर्स हैदराबाद को जैसे ही गुजरात के सामने हार मिली तो उसके लिए आईपीएल 2025 सीजन लगभग समाप्त हो गया.

Profile

SportsTak

अपडेट:

Hyderabad's captain Pat Cummins

पैट कमिंस

Highlights:

गुजरात ने हैदराबाद को हराया

हैदराबाद की टीम लगभग आईपीएल से बाहर

आईपीएल 2025 सीजन में पैट कमिंस की कप्तानी वाली सनराइजर्स हैदराबाद को जैसे ही गुजरात के सामने हार मिली. इसके बाद से उनके लिए आईपीएल 2025 सीजन लगभग समाप्त हो चुका है. हैदराबाद अगर बाकी चारों मुकाबले जीतती है तो अधिकतम 14 अंक तक जा सकेगी जबकि तीन टीमें पहले से ही 14 अंक अर्जित कर चुकी हैं. ऐसे में हैदराबाद के लिए प्लेऑफ की राह काफी दूर हो चुकी है. जिस पर कप्तान कमिंस ने अब बड़ा बयान दिया. 


पैट कमिंस ने क्या कहा ?

गुजरात की टीम ने हैदराबाद के सामने अपने घरेलू अहमदाबाद के मैदान में 224 रन का विशाल टोटल बनाया और हैदराबाद को 38 रन से मात दी. हैदराबाद के कप्तान कमिंस ने हार के बाद कहा, 

गेंदबाजी में हमारा पॉवरप्ले अच्छा नहीं गया और मैं खुद इसका दोषी हूं. हमने उस दौरान 20 रन ज्यादा दिए. 200 रन का पीछा करना एक रियल बात है लेकिन स्कोर थोड़ा ज्यादा हो गया था. हम अपना बेस्ट प्रदर्शन नहीं कर सके. ये वास्तव में एक अच्छा विकेट था. हमें अपनी उम्मीदों पर खरे उतरना होगा और अगले तीन साल टीम में यही खिलाड़ी रहने वाले हैं तो आगे काफी क्रिकेट एक साथ खेलना है. 

गुजरात ने 38 रन से जीता मुकाबला 


वहीं मैच की बात करें तो गुजरात का टॉप ऑर्डर एक बार फिर जमकर गरजा. साई सुदर्शन (48), शुभमन गिल (76) और जोस बटलर (64) ने मिलकर हैदराबाद के गेंदबाजों को खदेड़ दिया. जिससे उनकी टीम ने पहले खेलते हुए अपने घरेलू मैदान में छह विकेट पर 224 रन का टोटल बनाया. जबकि इसके जवाब में हैदराबाद की टीम छह विकेट पर 186 रन ही बना सकी और अभिषेक शर्मा की 74 रन की पारी बेकार चली गई. गुजरात को अब प्लेऑफ में अपनी जगह लगभग पक्की करने के लिए बाकी चार मैच में एक जीत और दर्ज करनी होगी. 

ये भी पढ़ें :- 

IPL 2025 Points Table Update : हैदराबाद को हराकर गुजरात ने प्लेऑफ की तरह बढाया कदम, जानें अंकतालिका का हाल

Exclusive| पहलगाम आतंकी हमले के बाद सुनील गावस्कर ने पाकिस्तान को लताड़ा, कहा - एशिया कप से इनको...

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share