जम्मू एंड कश्मीर में 22 अप्रैल को होने वाले पहलगाम आतंकी हमले के बाद से भारत सरकार ने पाकिस्तान को अलग-थलग करने के लिए कई बड़े कदम उठाए. जिसके बाद पाकिस्तान पर क्रिकेट स्ट्राइक भी की गई और पाकिस्तान में होने वाली पाकिस्तान सुपर लीग के मैचों का प्रसारण अब भारत में बंद हो चुका है. इसके बाद आईसीसी इवेंट के दौरान भी भारत और पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में नहीं रखने की मांग उठाई गई. इस कड़ी में भारत के दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने भी पाकिस्तान को क्रिकेट के क्षेत्र में अलग करने को लेकर बड़ा बयान दिया.
आप एशिया कप से पाकिस्तान को अलग कर सकते हैं और तीन या चार देश मिलकर एशिया कप को ट्राई नेशन या फिर फोर नेशन फॉर्मेट में खेल सकते हैं. इसमें हांगकांग और यूएई को भी शामिल कर सकते हैं. एशियाई क्रिकेट काउंसिल ऐसा कुछ कदम उठा सकती है. बांग्लादेश, श्रीलंका और भारत में ये टूर्नामेंट हो सकता है. इसलिए अगर ऐसा कुछ आगे होता है तो मुझे कोई भी हैरानी नहीं होगी.
भारत-पाकिस्तान के बीच बंद है बाइलेटरल क्रिकेट
वहीं भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट बात करें तो साल 2012 के बाद से दोनों देशों के बीच कोई भी बाइलेटरल सीरीज नहीं हुई है. जबकि कई दशकों से टीम इंडिया क्रिकेट खेलने के लिए पाकिस्तान दौरे पर भी नहीं गई है. दोनों देशों के बीच राजनयिक संबंध और आतंकवादी गतिविधियों के चलते भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच आईसीसी और एशिया कप के रूप में टूर्नामेंट के दौरान ही देखने को मिलता है. लेकिन पहलगाम हमले के बाद आईसीसी टूर्नामेंट में भी भारत और पाकिस्तान को अलग-अलग रखा जा सकता है. जबकि इस साल होने वाले एशिया कप से अब पाकिस्तान को अलग भी किया जा सकता है.
ये भी पढ़ें :-