इंग्लैंड ने 13 सदस्यीय टेस्ट स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है. जिम्बाब्वे के खिलाफ होने वाले इकलौते मुकाबले के लिए स्क्वॉड चुनी गई है. बेन स्टोक्स की कप्तानी वाली इंग्लिश टीम को 22 मई से ट्रेंटब्रिज में यह मुकाबला खेलना है. यह जिम्बाब्वे का 2003 के बाद इंग्लिश धरती पर पहला टेस्ट रहेगा. भारत के खिलाफ पांच टेस्ट की सीरीज से पहले यह मुकाबला होगा. इंग्लिश टेस्ट स्क्वॉड में सैम कुक और जॉर्डन कॉक्स के रूप में दो नए चेहरों को शामिल किया गया है. कुक मीडियम पेसर और स्विंग बॉलर हैं तो कॉक्स विकेटकीपर बल्लेबाज हैं. इंग्लैंड अभी कई तेज गेंदबाजों की चोट से जूझ रहा है. इस वजह से कुक को चुना गया है.
इंग्लिश टीम अभी ऑली स्टोन, मार्क वुड, ब्राइडन कार्स जैसे तेज गेंदबाजों की चोट से परेशान है. हालांकि स्टोक्स पूरी तरह से फिट होकर लौट आए हैं.
जिम्बाब्वे टेस्ट के लिए इंग्लैंड टेस्ट स्क्वॉड
बेन स्टोक्स (कप्तान), हैरी ब्रूक, जो रूट, जैमी स्मिथ, जैक क्रॉली, बेन डकेट, ऑली पोप, गस एटकिंसन, शोएब बशीर, सैम कुक, जॉर्डन कॉक्स, मैथ्यू पॉट्स, जॉश टंग.
कॉक्स फिर से इंग्लिश टीम का हिस्सा बने
- चेन्नई सुपर किंग्स ने क्या लड़ाई की वजह से आर अश्विन को बेंच पर बैठाया? दिग्गज गेंदबाज ने कहा- उनका किसी से झगड़ा...
- अजिंक्य रहाणे ने IPL 2025 के बीच इंग्लैंड दौरे के लिए ठोकी दावेदारी, बोले- मैं कभी भी हार नही मानूंगा