इशांत शर्मा की खराब बॉलिंग के बाद 25 फीसदी मैच फीस कटी, SRH पर जीत के बाद गुजरात के स्‍टार को BCCI ने दी सजा

IPL 2025: सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खराब बॉलिंग के बाद गुजरात टाइटंस के स्‍टार गेंदबाज इशांत शर्मा को एक और झटका लगा है.

Profile

किरण सिंह

SportsTak-Hindi

इशांत शर्मा

Highlights:

इशांत शर्मा पर मैच फीस का 25 फीसदी जुर्माना लगा.

इशांत सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ आईपीएल नियमों के उल्‍लंघन का आरोप.

सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खराब बॉलिंग के बाद गुजरात टाइटंस के स्‍टार गेंदबाज इशांत शर्मा को एक और झटका लगा है. बीसीसीआई ने उन पर जुर्माना लगाया है. साथ ही एक डिमेरिटी अंक भी दिया है.आईपीएल 2025 के 19वें मुकाबले में गुजरात ने हैदराबाद पर 7 विकेट से जीत दर्ज की. इसके बाद गुजरात के स्‍टार गेंदबाज इशांत पर मैच के दौरान आईपीएल की आचार संहिता का उल्लंघन करने के लिए मैच फीस का 25 फीसदी जुर्माना लगाया गया है और एक डिमेरिट अंक दिया गया है.

आईपीएल की तरफ से जारी बयान में कहा गया कि इशांत ने आर्टिकल 2.2 का उल्लंघन किया है, जो मैच के दौरान क्रिकेट उपकरण या कपड़ों, ग्राउंड उपकरण या और फिटिंग के दुरुपयोग से जुड़ा है. यह लेवल 1 का अपराध था, जिसके लिए इशांत ने मैच रेफरी जवागल श्रीनाथ की सजा को स्वीकार किया. हालांकि घटना के बारे में जानकारी नहीं दी गई है.

ये भी पढ़ें :-  बुमराह ने फेंकी पैर का अंगूठा तोड़ने वाली गेंद, अपने पहले प्रैक्टिस सेशन में बल्‍लेबाज को घुटनों पर लाए, Video

इशांत का प्रदर्शन

हैदराबाद में SRH के खिलाफ़ इशांत ने चार ओवरों में 53 रन दिए और कोई विकेट नहीं ले पाए. GT की पारी में उन्हें 13 ओवरों के लिए बाहर कर दिया गया और उनकी जगह शेरफेन रदरफोर्ड को इम्‍पैक्‍ट प्‍लेयर के रूप में शामिल किया गया था. इशांत आईपीएल अब तक काफी महंगा रहे हैं. उन्होंने तीन मैचों में आठ ओवरों में 107 रन दिए हैं और सिर्फ एक विकेट लिया है. हैदराबाद के खिलाफ गुजरात की जीत चार मैचों में उनकी तीसरी जीत थी, जिससे वह पॉइंट टेबल में दूसरे नंबर पर पहुंच गए.

पंजाब किंग्स के खिलाफ हार के साथ सीजन की शुरुआत करने के बाद यह उनकी लगातार तीसरी जीत थी. वहीं हैदराबाद की यह लगातार चौथी हार है और वह पॉइंट टेबल में सबसे नीचे पहुंच गई है. मुकाबले की बात करें तो पहले बैटिंग करते हुए हैदराबाद ने 8 विकेट पर 152 रन बनाए. शुभमन गिल की अगुआई वाली टीम ने 153 रन का टार्गेट 20 गेंद पहले तीन विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया. 

ये भी पढ़ें :-  CSK के मैचों से दूर रहेंगे अश्विन, यूट्यब पर चेन्‍नई के मैचों के एनालिसिस पर विवाद बढ़ने के बाद लिया फैसला

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share