रोहित शर्मा की बैटिंग और उनकी फॉर्म पर हार्दिक पंड्या ने तोड़ी चुप्पी, कहा - जब वो चलते हैं तो बाकी...

आईपीएल 2025 सीजन में रोहित शर्मा अभी तक अपनी फॉर्म से संघर्ष कर रहे थे लेकिन चेन्नई के सामने उन्होंने 76 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली.

Profile

SportsTak

hardik pandya

हार्दिक पंड्या

Highlights:

मुंबई ने चेन्नई को बुरी तरह हराया

रोहित शर्मा ने खेली 76 रन की पारी

आईपीएल 2025 सीजन में रोहित शर्मा की फॉर्म अभी तक कुछ ख़ास नहीं चल रही थी. लेकिन चेन्नई सुपर किंग्स के सामने रोहित शर्मा का बल्ला जमकर गरजा और उन्होंने 45 गेंद में चार चौके व छह छक्के से 76 रन की नाबाद पारी खेलकर मुंबई इंडियंस को एक तरफा जीत दिलाई. जिसके बाद मुंबई के कप्तान हार्दिक पंड्या ने रोहित शर्मा की तारीफों के पुल बांध दिए. 

रोहित शर्मा को लेकर हार्दिक पंड्या ने क्या कहा ?

रोहित शर्मा की तूफानी पारी को लेकर हार्दिक पंड्या ने कहा, 

हम जिस तरह का क्रिकेट खेल रहे हैं और हाई स्कोरिंग पिच पर हमारे गेंदबाजी ने जो काम किया. वह काबिले तारीफ है. रोहित शर्मा एक ऐसे खिलाड़ी हैं, जो फॉर्म में जब होते हैं तो विरोधी टीम के हाथों से जीत छीन लेते हैं. हर एक खिलाड़ी अपना योगदान दे रहा है. हम सिर्फ सिंपल क्रिकेट और अपने प्लान को आजमाने का प्रयास करते हैं. 


वहीं चेन्नई की हार के बाद धोनी का दिल टूट गया और उन्होंने कहा, 

 हमें सबसे पहले ये समझना होगा कि हम सफल हैं क्योंकि हम अच्छा क्रिकेट खेलते हैं. लेकिन हमें बहुत ज़्यादा इमोशनल होने की ज़रूरत नहीं है. हमें ये देखना होगा कि हम सही फॉर्म या क्रिकेट खेल रहे हैं या नहीं. सही मात्रा में रन बनाने की कोशिश कर रहे हैं या नहीं. कुछ और कैच हमारी मदद करेंगे और हम कमियों को दूर करने की कोशिश जारी रखेंगे. एक बार में एक गेम पर ध्यान देंगे. अगर हम क्वालीफाई नहीं कर पाते हैं तो अगले सीज़न के लिए अभी से कॉम्बिनेशन पर काम कर रहे हैं. 

मुंबई ने दर्ज की चौथी जीत 

वहीं मैच की बात करें तो चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले खेलते हुए पांच विकेट पर 176 रन बनाए. उनके लिए रवींद्र जडेजा ने 53 रन और शिवम दुबे ने 50 रन की पारी खेली. इसके जवाब में मुंबई इंडियंस के लिए रोहित शर्मा आईपीएल 2025 सीजन में पहली बार फॉर्म में लौटे और उन्होंने 45 गेंद में चार चौके और छह छक्के से 76 रन की पारी खेली. जबकि 30 गेंद में छह चौके और पांच छक्के से 68 रन की पारी सूर्यकुमार यादव ने खेली. जिससे मुंबई ने 15.4 ओवर में एक विकेट पर 177 रन बनाकर मैच को आसानी से नौ विकेट से अपने नाम कर लिया.

ये भी पढ़ें :- 

विराट कोहली ने टी20 में अपनी धीमी बल्लेबाजी पर तोड़ी चुप्पी, कहा - अगर मैं तेजी से रन...

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share