विराट कोहली ने पंजाब किंग्स के सामने 158 रन के चेज में 54 गेंद में सात चौके और एक छक्के से 73 रन की नाबाद पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 135.18 के स्ट्राइकरेट से बल्लेबाजी की लेकिन वह टीम को जीत दिलाकर ही मैदान से वापस लौटे. कोहली ने प्लेयर ऑफ़ दी मैच बनने के बाद अपने धीमे स्ट्राइकरेट को लेकर भी बड़ा बयान दिया.
विराट कोहली ने क्या कहा ?
विराट कोहली ने पंजाब के सामने आरसीबी को जीत दिलाने के बाद कहा,
मैं कोशिश करता हूं कि विकेट पर डटा रहूं और एक छोर पकड़ लूं और बाद में तेजी से रन जुटाए जाएं. पिछला मुकाबला छोटा मैच था इसलिए शुरू से ही तेजी से रन जुटाने थे तो मैंने वैसा किया. अगर टीम को जरूरत होगी तो मैं तेजी से रन बना सकता हूं. इस साल का ऑक्शन हमारे लिए काफी अच्छा रहा. हम जिस तरह की टीम चाहते थे, वैसी टीम हमें मिली है. सभी खिलाड़ी एक साथ आकर खेल रहे हैं और पिछले कई सीजन से यही एक चीज मिसिंग थी. आप टीम की इंटेंसिटी और उत्साह देख सकते हैं.
विराट कोहली ने रचा इतिहास
वहीं विराट कोहली ने 73 रन की नाबाद पारी से आईपीएल में इतिहास भी रच दिया. कोहली ने आईपीएल में अपना 67वां फिफ्टी प्लस स्कोर बनाया. जिससे उन्होंने सबसे अधिक 66 फिफ्टी प्लस स्कोर जड़ने वाले डेविड वॉर्नर को पछाड़ दिया. इस तरह कोहली आईपीएल इतिहास में सबसे अधिक फिफ्टी प्लस स्कोर करने वाले बैटर बन गए हैं. कोहली की पारी से आरसीबी की टीम ने इस सीजन की पांचवीं जीत दर्ज की और उनको प्लेऑफ में जाने के लिए बाकी छह मुकाबलों में कम से कम तीन मैच और जीतने होंगे.
ये भी पढ़ें :-
एमएस धोनी के बाद विराट कोहली ने प्लेयर ऑफ दी मैच चुने जाने पर उठाए सवाल, बोले- ये अवार्ड तो...
RCB से हार के बाद श्रेयस अय्यर का पंजाब के बल्लेबाजों पर फूटा गुस्सा, कहा - सांड को उसके सींग से पकड़ना...