विराट कोहली को पंजाब किंग्स के खिलाफ मुल्लापुर में खेले गए मुकाबले में प्लेयर ऑफ दी मैच चुना गया. लेकिन उन्होंने इस पर सवाल उठा दिए. विराट कोहली ने 54 गेंद में सात चौकों व एक छक्के से 73 रन की नाबाद पारी खेली. इससे रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 158 रन के लक्ष्य को सात गेंद पहले तीन विकेट गंवाकर हासिल कर लिया. कोहली के अलावा देवदत्त पडिक्कल ने 35 गेंद में 61 रन की धमाकेदार पारी खेली. इसमें पांच चौके व चार छक्के शामिल रहे. आरसीबी की यह इस सीजन की पांचवीं जीत रही और वह आईपीएल अंक तालिका में तीसरे स्थान पर पहुंच गई.
कोहली ने कहा कि उनकी बजाए पडिक्कल को प्लेयर ऑफ दी मैच दिया जाना चाहिए था. उन्होंने मैच के बाद कहा, 'मुझे मुझे लगा कि देव ने आज अंतर पैदा किया. यह अवार्ड उसे दिया जाना चाहिए था. पता नहीं कि मुझे यह क्यों दिया गया.'
कोहली ने अपनी धीमी बैटिंग पर क्या कहा
कोहली ने मैच को 135 की स्ट्राइक रेट के साथ खत्म किया लेकिन एक समय वे इससे धीमी बैटिंग कर रहे थे. उन्होंने बताया, 'मैं कोशिश करता हूं कि विकेट पर डटा रहूं और एक छोर पकड़ लूं और बाद में तेजी से रन जुटाए जाएं. हमारे ऐसी ललक जगती है कि इसी तरह से खेला जाए. पिछला मैच छोटा मैच था इसलिए शुरू से ही तेजी से रन जुटाने थे. राजस्थान (रॉयल्स) के खिलाफ हमें पिच को समझना पड़ा. टी20 क्रिकेट में रनों का पीछा करते हुए एक पार्टनरशिप काफी होती है. मैं तेजी से रन जुटा सकता हूं लेकिन मैं दूसरे खिलाड़ियों की ताकत को समझना चाहता हूं. इस समय एक छोर पर डटे रहना हमारे लिए काम कर रहा है.'
कोहली ने बनाया रिकॉर्ड
कोहली ने पंजाब के खिलाफ फिफ्टी के जरिए आईपीएल में अपना 67वां 50 प्लस का स्कोर बनाया. उन्होंने डेविड वॉर्नर को पछाड़ा जिन्होंने 66 बार ऐसा किया था. कोहली ने कहा कि आईपीएल 2025 में आरसीबी की टीम काफी अच्छा खेल रही है. खिलाड़ी काफी जोर लगा रहे हैं और खेल में साफ-साफ ऐसा दिख रहा है. इससे पहले के सीजन में ऐसा नहीं दिखता था. कोहली ने कहा कि टीम मैनेजमेंट जैसी टीम बनाना चाहता था वैसी उसने ऑक्शन में जुटा ली.