PBKS vs RCB: विराट कोहली ने आईपीएल 2025 में विरोधी टीमों को डराने वाली बात कह दी, बोले- हमने वो टीम...

PBKS vs RCB: विराट कोहली ने आईपीएल 2025 में विरोधी टीमों को डराने वाली बात कह दी, बोले- हमने वो टीम...
विराट कोहली

Story Highlights:

विराट कोहली ने पंजाब किंग्स के खिलाफ 54 गेंद में नाबाद 73 रन बनाए.

विराट कोहली को पंजाब किंग्स के खिलाफ प्लेयर ऑफ दी मैच चुना गया.

आरसीबी ने इस सीजन आठ में से पांच जीते हैं और सभी जीत घर से बाहर खेले गए मैचों में मिली है.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु आईपीएल 2025 में शानदार प्रदर्शन के दम पर प्लेऑफ की तरफ बढ़ रही है. इस टीम ने 20 अप्रैल को पंजाब किंग्स को सात विकेट से हराकर इस सीजन की पांचवीं जीत दर्ज की. विराट कोहली ने नाबाद फिफ्टी लगाते हुए बेंगलुरु को जीत दिलाई. इसके लिए वे प्लेयर ऑफ दी मैच चुने गए. उन्होंने पंजाब किंग्स को हराने के बाद ऐसा बयान दिया है जो बाकी टीमों और उनके फैंस को डरा सकता है. आरसीबी ने इस सीजन आठ में से पांच जीते हैं और सभी जीत घर से बाहर खेले गए मैचों में मिली है. वह आईपीएल 2025 अंक तालिका में अभी तीसरे स्थान पर है.

कोहली ने पंजाब किंग्स के खिलाफ 54 गेंद में नाबाद 73 रन बनाए. इस पारी में सात चौके व एक छक्का शामिल रहा. इससे आरसीबी ने 158 रन के लक्ष्य को सात गेंद बाकी रहते हासिल कर लिया. कोहली ने पोस्ट मैच प्रजेंटेशन में कहा कि इस सीजन में उनकी टीम में जीत का जज्बा दिख रहा है जो पहले नहीं होता था. उन्होंने कहा, 'हमारे लिए ऑक्शन काफी अच्छा रहा. हमने वो टीम बनाई जो हम चाहते थे. उन्हें (टीम मैनेजमेंट) पता था कि उन्हें क्या चाहिए था. (टिम) डेविड, जितेश (शर्मा) और (रजत) पाटीदार जो भूमिका निभा रहे हैं उससे सब कुछ सही जा रहा है. बाकी दूसरे सीजन में यह सब गायब था. अब खिलाड़ी लगातार पलटवार करते हैं और वे भूखे हैं. मैदान में जिस तरह से वे कूदते हैं उससे उनकी इंटेंसिटी दिखती है. यह देखकर काफी अच्छा लगता है. जब आप इस तरह से खेलते हैं तो जीतने के अवसर बढ़ जाते हैं.'

कोहली ने 10 पॉइंट मिलने पर जताई खुशी

 

आरसीबी को पिछले मुकाबले में पंजाब से हार मिली थी. लेकिन 48 घंटे के अंदर उसने बदला पूरा किया. कोहली ने कहा कि यह उनकी टीम के लिए काफी अहम मैच था. जब आठ से 10 पॉइंट पर पहुंचते हैं तो इससे बड़ा अंतर आता है. आरसीबी के पूर्व कप्तान ने पंजाब के खिलाफ मैच में एक छोर थामे रहा लेकिन अंत में गियर बदले और तेजी से रन जुटाए. इस बारे में उन्होंने कहा, 'हमने खुद को अच्छी स्थिति में डाल दिया था. देव (देवदत्त पडिक्कल) मेरे इर्दगिर्द खेल सकता है. रजत भी ऐसा कर सकता है. उनकी तरह खेलने की इच्छा होता है. हमें पता है कि टी20 क्रिकेट में लक्ष्य का पीछा करते हुए एक पार्टनरशिप काफी होती है. जरूरत पड़ने पर मैं तेजी से रन बना सकता हूं.'