विराट कोहली का Live मैच के बीच पंजाब किंग्स के हरप्रीत बरार से हुआ पंगा, कहा - 20 साल हो गए मैं तेरे कोच को...VIDEO

विराट कोहली का Live मैच के बीच पंजाब किंग्स के हरप्रीत बरार से हुआ पंगा, कहा - 20 साल हो गए मैं तेरे कोच को...VIDEO
हरप्रीत बरार और विराट कोहली

Story Highlights:

विराट कोहली ने हरप्रीत बरार को सुनाया

विराट कोहली ने आरसीबी को दिलाई जीत

आईपीएल 2025 सीजन का 37वां मैच पंजाब किंग्स और आरसीबी के बीच खेला गया. जिसमें विराट कोहली ने 73 रनों की नाबाद पारी से आरसीबी के लिए ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का नजारा पेश किया. लेकिन इसी बीच विराट कोहली का पंजाब किंग्स से खेलने वाले स्पिनर हरप्रीत बरार से पंगा हुआ तो उन्होंने पंजाब के गेंदबाज को जमकर सुना दिया. कोहली ने उनको पंजाबी में झाड़ लगाई तो उनकी आवाज स्टंप माइक में कैद हो गई. कोहली का यही विडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है. 

विराट कोहली ने हरप्रीत बरार को झाड़ा

 
दरअसल, विराट कोहली जब बल्लेबाजी कर रहे थे. तभी पंजाब किंग्स के स्पिनर हरप्रीत बरार गेंदबाजी करने आए. इस दौरान हरप्रीत बरार ने शायद कोहली को छेड़ा तो उन्होंने पंजाबी भाषा में हरप्रीत को सुना डाला. कोहली ने उनसे कहा,

मुझे 20 साल हो गए हैं, मैं तेरे कोच को भी जानता हूं. तुम ऐसे ही स्टंप ब्रेक करने की कोशिश करते रहते हो, ऐसा लगता है कि तेरे हाथ कमजोर हो गए हैं. 


आरसीबी ने जड़ा जीत का 'पंजा' 


वहीं मैच की बात करें तो आरसीबी के सामने पंजाब किंग्स की टीम ने पहले खेलते हुए 157 रन बनाए. उनकी टीम से सबसे अधिक 33 रन सिर्फ प्रभसिमरन सिंह ही बना सके. जबकि इसके जवाब में विराट कोहली (73 नाबाद) और देवदत्त पडिक्कल (61) ने मैच को एकतरफा अंदाज से जिता दिया. कोहली ने 54 गेंद में सात चौके और एक छक्के से 73 रन की नाबाद पारी खेली. जिससे आरसीबी की टीम ने इस सीजन की पांचवीं जीत दर्ज की. 

ये भी पढ़ें :- 

राहुल तेवतिया ने जोस बटलर का शतक क्यों नहीं पूरा होने दिया ? खुलासा करते हुए कहा - मेरा मकसद...

वैभव सूर्यवंशी के मटन खाने पर रोक और नहीं मिलेगा IPL में पिज्जा, जानें क्या है मामला ?