कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेले गए आईपीएल 2025 का 39वें मैच खेला गया था. जिसमें स्टार कमेंटेटर हर्षा भोगले कमेंट्री बॉक्स में नजर नहीं आए. जिसके बाद ऐसी रिपोर्ट आई कि इस मैच के कॉर्मेट्री से उन्हे और साइमन डुल को निकाल दिया गया है. कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान के क्यूरेटर की आलोचना के बाद बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन (CAB) ने बीसीसीआई से दोनों की शिकायत कर दी. रिपोर्ट के अनुसार कैब का कहना है कि जब भी कोलकाता नाइट राइडर्स के घरेलू मुकाबले हों तब इन दोनों कमेंटेटर्स को काम मत देना.अब इस मामले पर हर्षा भोगले में चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने खुद बताया कि आखिर वह इस मैच का हिस्सा क्यों नहीं थे. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करके इसकी वजह बताई. उन्होंने लिखा-
ADVERTISEMENT
इस बारे में कुछ गलत निष्कर्ष निकाले जा रहे हैं कि मैं कल कोलकाता में खेले गए मैच में क्यों नहीं था. सीधे शब्दों में कहें तो यह उन मैचों की लिस्ट में नहीं था जिन्हें मुझे कॉमेंट्री करनी थी. मुझसे पूछ लेने से समस्या हल हो जाती.टूर्नामेंट शुरू होने से पहले रोस्टर तैयार हो जाते हैं. मुझे कोलकाता में दो मैचों के लिए रोस्टर में रखा गया था. मैं पहले मैच में वहां गया था और परिवार में बीमारी के कारण मैं दूसरे मैच में नहीं जा सका.
ये भी पढ़ें- जसप्रीत बुमराह समेत दो भारतीय धुरंधर बने दुनिया के बेस्ट क्रिकेटर, सिर पर सजा सबसे खास ताज
पिच को लेकर भोगले का बयान
भोगले और डूल ने कोलकाता की पिच को लेकर मचे बवाल पर कहा था कि अगर मनपसंद पिच नहीं मिलती है तो केकेआर को अपने मुकाबले कहीं और शिफ्ट कर लेने चाहिए. इसी पर बंगाल क्रिकेट ने रिएक्ट किया था. कैब के सेक्रेटरी नरेश ओझा ने 10 दिन पहले बीसीसीआई को शिकायत करते हुए लिखा था कि कोलकाता के घरेलू मैचों के दौरान भोगले और डुल को कमेंट्री पैनल में ना रखा जाए. दिलचस्प बात है कि 21 अप्रैल के मैच में दोनों ही कमेंट्री में नहीं थे.
दरअसल कोलकाता के ईडन गार्डंस की पिच को लेकर काफी बवाल मचा हुआ है. कोलकाता के कप्तान अजिंक्य रहाणे और हेड कोच चंद्रकांत पंडित दोनों ने शुरुआती मैचों में स्पिन फ्रेंडली पिच नहीं मिलने पर निराशा जाहिर की थी. रहाणे ने तो यह भी कह दिया था कि अगर वह पिच को लेकर कुछ बोलेंगे तो विवाद हो जाएगा. गुजरात टाइटंस ने कोलकाता को उसके घर में 39 रन के बड़े अंतर से हराया.
ADVERTISEMENT