कोलकाता नाइट राइडर्स के पेसर हर्षित राणा ने अपनी टीम की उस वक्त मैच में वापसी कराई जब उन्होंने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ अहम बल्लेबाज का विकेट लिया. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान पर खेला जा रहा है. हर्षित राणा ने अपने स्पेल की शुरुआत ज्यादा सही नहीं की. ए़डन मार्करम और मिचेल मार्श ने धांसू शुरुआत दी और दोनों बल्लेबाजों ने विरोधी टीम के गेंदबाजों को खूब अटैक किया.
ADVERTISEMENT
एडन मार्करम लगातार रन बना रहे थे और शुरुआत से ही अटैकिंग मोड में थे. ऐसे में उन्होंने किसी गेंदबाज को नहीं छोड़ा. हर्षित राणा को भी उन्होंने निशाना बनाया. इसी का नतीजा था कि लखनऊ ने तूफानी शुरुआत की.
हर्षित राणा का आक्रामक सेलिब्रेशन
लेकिन वो हर्षित राणा ही थे जो टीम को वापस मैच में लाए जब उन्होंने एडन मार्करम को आउट किया. 11वें ओवर की पहली गेंद पर उन्होंने चौका ठोका और फिर अगली गेंद पर हर्षित राणा ने मार्करम से बदला ले लिया. राणा ने मार्करम को क्लीन बोल्ड कर दिया. विकेट लेने के बाद तेज गेंदबाज जोश में था और इस दौरान उन्होंने आक्रामक अंदाज में सेलिब्रेट किया. राणा ने इस दौरान ये इशारा किया कि, चले जाओ यहां से. ऐसे में राणा की मैच फीस में कटौती हो सकती है या फिर उन्हें सजा मिल सकती है.
मार्करम ने ठोका 47 रन
बता दें कि मार्करम रंग में थे लेकिन वो सिर्फ तीन रन से अपने शतक से चूक गए. इस खिलाड़ी ने 28 गेंदों पर 47 रन ठोके. अपनी पारी में उन्होंने 4 चौके और 2 छक्के लगाए. इस दौरान वो 167 की स्ट्राइक रेट से बैटिंग कर रहे थे. मार्करम ने पहले विकेट के लिए मिचेल मार्श के साथ मिलकर 99 रन की साझेदारी की. वहीं मार्श ने 81 और पूरन ने 87 रन ठोके. इस तरह टीम ने 20 ओवरों में 3 विकेट गंवा 238 रन ठोके.
ये भी पढ़ें:
रोहित शर्मा की खराब बैटिंग पर भड़के सुनील गावस्कर, कहा- वो सिर्फ पावरप्ले ही खेल लें, वही काफी है
ADVERTISEMENT