क्या IPL 2025 में अब नहीं दिखेगा रोबोट डॉग चंपक? BCCI को मिला नोटिस, जानें क्या है पूरा मामला

चंपक मैगजीन ने आईपीएल रोबोट डॉग को लेकर हाईकोर्ट से शिकायत की है. हाईकोर्ट ने बीसीसीआई को 4 हफ्तों के भीतर जवाब देने को कहा है.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak-Hindi

चंपक के साथ खेलते कुमार कार्तिकेय

Highlights:

चंपक मैगजीन ने आईपीएल रोबोट डॉग को लेकर बीसीसीआई का दरवाजा खटखटाया है

बीसीसीआई को 4 हफ्तों के भीतर जवाब देना होगा

बीसीसीआई को हाईकोर्ट से नोटिस मिला है और ये नोटिस उन्हें आईपीएल 2025 में इस्तेमाल किए जाने वाले रोबोट डॉग को लेकर है. आईपीएल में वोटिंग के तहत रोबोट कुत्ते का फाइनल किया गया था और ये चंपक था. लेकिन अब बच्चों की मैगजीन चंपक ने दिल्ली हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है.चंपक मैगजीन ने बीसीसीआई पर आरोप लगाया है कि उन्होंने हमारे नाम का इस्तेमाल किया है और ये नाम हमारा रजिस्टर्ड मार्क है. 

एशियन गेम्‍स 2026 में भी बरकरार रहेगा क्रिकेट का इवेंट, मिक्‍स्‍ड मार्शल आर्ट के डेब्‍यू पर लगी ऐतिहासिक मुहर

4 हफ्ते के भीतर बोर्ड को देना होगा जवाब

बता दें कि हाईकोर्ट ने इसपर कहा कि, चंपक हमेशा से ही एक मौजूदा ब्रैंड का नाम रहा है और बीसीसीआई को चार हफ्ते के भीतर जवाब देना होगा. और ये जवाब उन्हें लिखित में देना होगा. बता दें कि अदालत ने अब इस मामले में सुनवाई की तारीख 9 जुलाई रखी है. 

दिल्ली प्रेस की ओर से एडवोकेट अमित गुप्ता ने कहा कि, चंपक नाम रखना रजिस्टर्ड मार्क नियम का उल्लंघन है. क्योंकि चंपक नाम सालों से चलता आ रहा है. इस दौरान बीसीसीआई की ओर से पेश हुए सीनियर वकील ने हालांकि इस याचिका का विरोध किया. उन्होंने कहा कि चंपक एक फूल का नाम है और लोग रोबोट इसे पत्रिका से नहीं बल्कि टीवी सीरीज के एक किरदार से जोड़ कर देख रहे हैं.

इसके अलावा सुनवाई के दौरान ये भी कहा गया कि क्रिकेटर विराट कोहली का नाम भी चीकू है और चीकू चंपक मैगजीन का एक किरदार है. ऐसे में चंपक मैगजीन ने उनके खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं की.

क्या है रोबोट डॉग?

बता दें कि रोबोट डॉग एक कैमरा है लेकिन कुत्ते के आकार का. ऐसे में मैच के दौरान ये अलग अलग एंगल से क्रिकेटर्स को दिखाता है. वहीं इसके भीतर कई ऐसे सेंसर लगे हैं जो मनुष्य का जवाब भी दे सकता है. ये खड़ा हो सकता है. दौड़ सकता है और हाथ भी मिला सकता है. ऐसे में जब से आईपीएल 2025 में इस रोबोट डॉग की एंट्री हुई है तब से इस टूर्नामेंट का पूरा रंग बदल चुका है.
 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share