अगले साल जापान की मेजबानी में होने वाले एशियन गेम्स में भी क्रिकेट का इवेंट बरकरार रहेगा. ओलिंपिक काउंसिल ऑफ एशिया ने क्रिकेट को बरकरार रखने का ऐलान कर दिया है. इसके साथ ही एक नए खेल को भी शामिल किए जाने की घोषणा की गई. काउंसिल ने घोषणा की है कि क्रिकेट ने 2026 एशियन गेम्स में अपनी जगह बरकरार रखी है, जबकि मिक्स्ड मार्शल आर्ट (MMA) एशियन गेम्स 2026 में डेब्यू के लिए तैयार है.
भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड के हेड कोच मैक्कलम का बड़ा दांव, 13 मैचों में 55 विकेट लेने वाले अपने पूर्व साथी खिलाड़ी को बुलाया!
2026 एशियन गेम्स 19 सितंबर से 4 अक्टूबर तक जापान के ऐची और नागोया में आयोजित किया जाएगा, जिसमें लगभग 15000 एथलीटों के भाग लेने की उम्मीद है. ओलिंपिक काउंसिल ऑफ एशिया ने बयान जारी करके कहा-
28 अप्रैल को नागोया सिटी हॉल में एआईएनएजीओसी निदेशक मंडल की 41वीं मीटिंग में क्रिकेट और मिक्स्ड मार्शल आर्ट दोनों को औपचारिक रूप से मंजूरी दे दी गई.
भारत के मेडल जीतने की बढ़ेगी संभावना
MMA को शामिल करने से भारत के मेडल जीतने की संभावनाएं बढ़ेंगी, क्योंकि इस खेल में अंशुल जुबली और पूजा तोमर भारत के टॉप फाइटर में शामिल है.क्रिकेट के लिए यह एशियन गेम्स में चौथा आयोजन होगा. 2010 में ग्वांगझू एशियन गेम्स में मेडल इवेंट के रूप में डेब्यू किया था और 2014 इंचियोन में वापसी की. हालांकि इन मैचों को इंटरनेशनल लेवल पर मान्यता नहीं मिली थी.
2018 जकार्ता एशियन गेम्स से हटाए जाने के बाद क्रिकेट की 2022 एशियन गेम्स में वापसी हुई. सभी मैचों को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) से इंटरनेशनल दर्जा दिया गया. पिछले एशिय गेम्स में भारत ने क्रिकेट में मैंस और विमंस दोनों कैटेगरी में गोल्ड मेडल जीता था. अफगानिस्तान और श्रीलंका ने मैंस और विमंस सिल्वर मेडल और बांग्लादेश ने दोनों में ब्रॉन्ज जीता था. 2026 एशियन गेम्स में क्रिकेट मैच ऐची में खेले जाएंगे. क्रिकेट अब लॉस एंजिलिस 2028 ओलिंपिक का हिस्सा है. ऐसे में इस खेल को लेकर एक नया उत्साह भी होगा.