IPL 2025 Playoff Scenario: चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आईपीएल 2025 सीजन किसी बुरे सपने जैसा रहा. मुंबई इंडियंस की टीम ने वानखेड़े स्टेडियम में चेन्नई को 9 विकेट से हरा दिया. मुंबई ने 26 गेंद शेष रहते जीत हासिल कर ली. धोनी की कप्तानी में चेन्नई को 8 मैचों में छठी हार मिली है. चेन्नई की टीम सनराइजर्स हैदराबाद को पछाड़ने में नाकाम रही और टीम सिर्फ 4 पाइंट्स और -1.392 की रन रेट के साथ पाइंट्स टेबल में 10वें पायदान पर है. चेन्नई के लिए प्लेऑफ्स के लिए क्वालीफाई करना बेहद मुश्किल है. लेकिन इस बीच हम आपके वो समीकरण लेकर आ गए हैं जिसमें हम आपको ये बताएंगे कि टीम कैसे क्वालीफाई कर सकती है.
ADVERTISEMENT
रोहित शर्मा ने CSK के सामने 76 रन की पारी के बाद इम्पैक्ट प्लेयर बनने पर तोड़ी चुप्पी, कहा - 4 से 5 ओवर फील्डिंग नहीं करो तो...
प्लेऑफ्स के लिए चेन्नई की टीम कैसे कर सकती है क्वालीफाई?
बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स के पास अब सिर्फ 6 मैच बचे हैं. चेन्नई को अब अगर प्लेऑफ्स में पहुंचना है तो टीम को कुछ चमत्कार करना होगा. टीम को अगर कुल 16 पाइंट्स हासिल करने हैं तो उसे हर मैच जीतना होगा. इससे पहले टीमें 14 पाइंट्स के साथ क्वालीफाई कर चुकी हैं. लेकिन ऐसा सिर्फ एक बार हुआ है और वो भी साल 2024 में.
चेन्नई सुपर किंग्स की टीम को अगर क्वालीफाई करना है तो टीम को 14 पाइंट्स हासिल करने होंगे. चेन्नई की टीम यहां सिर्फ एक और मैच गंवाने का रिस्क ले सकती है. इसके बाद भी टीम को दूसरी टीमें और नेट रन रेट पर निर्भर रहना होगा.
अन्य टीमों से सपोर्ट के बिना प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने के लिए, सीएसके को सभी छह मैच जीतने की जरूरत है. सीएसके ने सीजन की शुरुआत चेपॉक में मुंबई पर जीत के साथ की, इसके बाद टीम ने इतिहास में पहली बार लगातार 5 मैच गंवाए. टीम ने इसके बाद लखनऊ को हराया लेकिन टीम इसके बाद इसे लगातार जीत में बदल नहीं पाई. अगर वे टॉप चार में जगह बनाने में विफल रहते हैं तो यह पहली बार होगा जब सीएसके लगातार दो सीजन के लिए प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने में विफल रहे. दूसरी ओर, पांच मैचों में सिर्फ एक जीत के साथ सीजन की इसी तरह की खराब शुरुआत करने के बाद एमआई अब छठे स्थान पर है. सीएसके पर जीत हार्दिक पंड्या की अगुवाई वाली टीम की लगातार तीसरी जीत है, जिसने पिछले सात दिनों में दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद को भी हराया है.
विराट कोहली की इस हरकत से हार के बाद झल्ला गए श्रेयस अय्यर, झटक दिया उनका हाथ और फिर...VIDEO
ADVERTISEMENT