लखनऊ सुपर जायंट्स की अनदेखी को पीछे छोड़ केएल राहुल कैसे बने दिल्‍ली कैपिटल्‍स के सबसे अहम खिलाड़ी? ये है सबसे बड़ी वजह

IPL 2025: केएल राहुल लखनऊ सुपर जायंट्स की अनदेखी को पीछे छोड़कर आईपीएल 2025 में तहलका मचा रहे हैं. वह अपनी नई टीम दिल्‍ली कैपिटल्‍स के सबसे अहम खिलाड़ी बन गए हैं.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak-Hindi

केएल राहुल

Highlights:

केएल राहुल ने तीन सीजन लखनऊ की कप्‍तानी की.

उन्‍होंने लगातार दो सीजन लखनऊ को प्‍लेऑफ में पहुंचाया था.

पिछले सीजन लखनऊ 7वें स्‍थान पर रही थी.

DC vs LSG: केएल राहुल लखनऊ सुपर जायंट्स की अनदेखी को पीछे छोड़कर आईपीएल 2025 में तहलका मचा रहे हैं. वह अपनी नई टीम दिल्‍ली कैपिटल्‍स के सबसे अहम खिलाड़ी बन गए हैं. दिग्गज बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा का मानना है कि राहुल लखनऊ सुपर जाइंट्स में पिछले सीजन के निराशाजनक प्रदर्शन से आगे बढ़ चुके हैं और मानसिकता में बदलाव से ही उन्हें ना केवल उन्हें अपनी नई आईपीएल फ्रेंचाइजी में बेहतर प्रदर्शन करने में मदद मिली है बल्कि इससे वह भारतीय टीम के लिए भी मजबूत खिलाड़ी बनेंगे. 

ये भी पढ़ें- 'हमेशा अच्छा...', संजीव गोयनका को नजरअंदाज करने के बाद केएल राहुल का LSG फैंस को खास मैसेज

राहुल ने मंगलवार को सीजन का तीसरा अर्धशतक जड़ा और लखनऊ में अपनी पूर्व फ्रेंचाइज लखनऊ सुपर जाइंट्स के खिलाफ दिल्ली कैपिटल्स को आठ विकेट से शानदार जीत दिलाई. पुजारा ने क्रिकइंफो के शो पर कहा- 

बस आगे बढ़ो, अतीत का बोझ मत उठाओ और यह अच्छी बात है. राहुल एक परिपक्व खिलाड़ी हैं. पिछले कुछ सालों से वह सभी फॉर्मेट में अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें-  राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच फिक्सिंग के आरोपों पर BCCI अधिकारी का पहला रिएक्शन, RCA एडहॉक कमिटी के कन्‍वीनर के बयान की वजह भी आई सामने!

उन्होंने आगे कहा-

वह अतीत के बारे में नहीं सोचना चाहते और अपनी बल्लेबाजी का आनंद लेना चाहते हैं. वह इसके बारे में नहीं सोचते कि जब वह लखनऊ टीम के लिए खेल रहे थे तो क्या गलत हुआ था.

पुजारा ने कहा- 

आगे बढ़ना अच्छा है, जो उन्‍हें दिल्ली कैपिटल्स और यहां तक ​​कि भारतीय टीम के लिए भी अच्छा खेलने में मदद करेगा, क्योंकि पिछले कुछ समय में वह ऐसे खिलाड़ी हैं कि उनकी बल्लेबाजी को देखते हुए भारतीय टीम भी उस पर भरोसा करती है. 

 

राहुल की कप्तानी में लखनऊ 2022 और 2023 सीजन में प्ले ऑफ में पहुंच गई थी. हालांकि पिछले सीजन में लखनऊ टीम सातवें स्थान पर रही. पिछले साल फ्रेंचाइज मालिक संजीव गोयनका के साथ राहुल के रिश्ते भी खराब हो गए थे. सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में गोयनका को हार के बाद राहुल को सार्वजनिक रूप से फटकार लगाते देखा गया था. इसके कुछ महीने बाद फ्रेंचाइज ने मेगा ऑक्‍शन से पहले उन्‍हें रिलीज कर दिया था. दिल्ली कैपिटल्स के लिए अब राहुल लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और मौजूदा सीजन में सात पारियों में 323 रन बनाकर दिल्‍ली के टॉप रन स्‍कोरर हैं. 

ये भी पढ़ें-  दिल्‍ली कैपिटल्‍स को बड़ी जीत दिलाने के बाद ओपनर ने बताई दिल में दबी बात, बोले- टीम इंडिया के लिए खेलना चाहता हूं, मगर...

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share