दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ गुजरात टाइटंस ने जीत हासिल करके आईपीएल 2025 के प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर ली है गुजरात की इस जीत के साथ ही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स भी प्लेऑफ में पहुंच गई है. प्लेऑफ्स की चार स्पॉट की तीन टीमें तय हो गई है और अब सिर्फ एक प्लेऑफ स्पॉट बचा है, जिसके बाद मुंबई इंडियंस, दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच कांटे की टक्कर है.
ADVERTISEMENT
गुजरात के खिलाफ हार के बाद अक्षर पटेल का टूटा दिल, इन खिलाड़ियों की लगाई क्लास, बोले- हम लोगों को अब...
दिल्ली के खिलाफ जीत से गुजरात की टीम 18 पॉइंट के साथ पॉइंट टेबल में टॉप पर पहुंच गई है. गुजरात के बाद बेंगलुरु और पंजाब 17-17 अंकों के साथ दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं. इन सभी ने 12 गेम खेले हैं. लखनऊ अगर अपने बचे हुए तीनों मैच जीतती है तो अधिकतम 16 अंक हासिल कर सकती है, जबकि मुंबई और दिल्ली में से सिर्फ एक ही टीम 17 या उससे ज्यादा अंक हासिल कर सकती है, क्योंकि वह 21 मई को एक दूसरे से खेलेंगे. मुंबई अभी 12 मैचों में 14 अंक के साथ चौथे स्थान पर और दिल्ली 12 मैचों में 13 पॉइंट के साथ 5वें स्थान पर है.
क्या है तीनों टीमों का समीकरण?
अगर दिल्ली की टीम हार्दिक पंड्या की मुंबई से हार जाती है, तो वह टूर्नामेंट से बाहर हो जाएी. अगर पांच बार की चैंपियन मुंबई अक्षर पटेल की दिल्ली से हार जाती है तो उसे पंजाब किंग्स के खिलाफ अपना आखिरी मैच जीतना होगा और उम्मीद करनी होगी कि दिल्ली अपना आखिरी लीग मैच पंजाब से हार जाए और लखनऊ भी अपने बचे हुए तीन मैचों में से कम से कम एक हार जाए.
वही लखनऊ को अपने तीनों मैच जीतने जरूरी है. साथ ही नेट रन रेट में भी सुधार करने की जरूरत है, क्योंकि मुंबई 16 अंकों पर अटक जाती है और दिल्ली अगर अपना कोई एक मैच गंवाकर कुल 15 अंक तक ही पहुंच जाती है तो ऐसे में मुंबई और लखनऊ के बराबर 16 अंक होने पर बेहतर नेट रन रेट वाली टीम क्वालिफाई कर जाएगी और फिलहाल इस वक्त मुंबई का नेट रन रेट बाकी सभी टीमों से बेहतर है.
ADVERTISEMENT