पंजाब किंग्स IPL 2025 में लगातार कैसे बना रही है 200 से ज्यादा का स्कोर, नेहल वढेरा ने बताई पूरी सच्चाई, बोले- मैच से पहले...

नेहल वढेरा ने कहा कि हमारी टीम इसलिए लगातार 200 से ज्यादा का स्कोर बना रही है क्योंकि हम नेट्स में काफी मेहनत करते हैं.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

अर्धशतक ठोकने के बाद जश्न मनाते नेहल वढेरा

Story Highlights:

पंजाब की टीम ने राजस्थान के खिलाफ 200 से ज्यादा का स्कोर बना दिया है

नेहल वढेरा ने कहा कि ऐसा इसलिए है क्योंकि हम नेट्स में काफी मेहनत करते हैं

राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच आईपीएल 2025 का मुकाबला जयपुर में खेला जा रहा है जिसमें पंजाब ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवरों में 5 विकेट गंवा 219 रन ठोके. पंजाब की टीम प्लेऑफ्स के करीब है और टीम अगर अगले दोनों मुकाबले जीत लेती है तो टीम टॉप 4 में पहुंच जाएगी. इस साल पंजाब की टीम लगातार 200 से ज्यादा का स्कोर बना रही है. ऐसे में जब पंजाब के बैटर नेहल वढेरा से पूछा गया तो उन्होंने इसका जवाब दिया.

बड़े खिलाड़ी भारत में काफी ज्यादा ताकतवर हैं...पूर्व भारतीय क्रिकेटर बोला- गौतम गंभीर को कुंबले- कोहली वाला किस्सा याद आ गया होगा

मैच के बाद नेहल से पूछा गया कि उनकी टीम लगागार कैसे 200 से ज्यादा का स्कोर बना रही है तो इसपर उन्होंने कहा कि, आज शानदार बल्लेबाजी हुई. मुझे लगता है कि श्रेयस भाई और मैं, दोनों ने मिलकर अच्छा खेला. मुझे लगता है कि इस विकेट पर 220 का स्कोर बहुत अच्छा है. शशांक और उमरजई ने अंत में अच्छा खेला. कप्तान और कोच के साथ बातचीत स्पष्ट हो गई है. हमें ढीली गेंदों पर हमला बोला, इसलिए हम लगातार 200 रन बना रहे हैं. इस पॉजिटिव सोच ने हमारी मदद की है. मुझे लगता है कि तैयारी नेट्स में होती है. जिस तरह से खिलाड़ी नेट्स में खेलते हैं, वे खेल में भी उसी तरह खेलते हैं. आज काफी गर्मी है, लेकिन सतह अच्छी दिख रही है. हमारे पास अच्छे गेंदबाज हैं, मुझे पूरा यकीन है कि हम इस खेल को जीत लेंगे.

नेहल- शशांक ने ठोके पंजाब के लिए रन

पारी की शुरुआत करने प्रियांश आर्य और प्रभसिमरन सिंह आए. हालांकि दोनों 9 और 21 रन बनाकर आउट हो गए. मिचेल ओवेन बिना खाता खोले ही चलते बने. लेकिन नेहल वढेरा ने टीम के लिए पारी संभाली और 37 गेंदों पर 70 रन ठोके. इसमें उन्होंने 5 चौके और 5 छक्के लगाए. वहीं अय्यर ने 25 गेंदों पर 30 रन ठोके. अंत में शशांक सिंह ने तेजी से 30 गेंदों पर 59 रन ठोक टीम को 219 रन तक पहुंचा दिया. इस बल्लेबाज ने 3 छक्के और 5 चौके लगाए. वहीं अजमातुल्लाह ओमरजई ने भी 9 गेंदों पर 21 रन ठोके. 
 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share