'2 साल पहले तक मैं इंजेक्शन लेकर मैच खेलता था', स्टार खिलाड़ी ने RCB का किया शुक्रिया अदा, कहा- इस फ्रेंचाइज के चलते...

लेग स्पिनर सुयश शर्मा ने कहा कि, आरसीबी की वजह से मैं आज मैच खेल पा रहा हूं क्योंकि उन्होंने मेरी सर्जरी कराई.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak-Hindi

विकेट लेने के बाद जश्न बनाते सुयश शर्मा

Highlights:

सुयश शर्मा ने बड़ा खुलासा किया है

सुयश ने कहा कि आरसीबी ने मेरी सर्जरी कराई

आरसीबी के स्टार लेग स्पिनर सुयश शर्मा ने आरसीबी का शुक्रिया अदा किया है. सुयश ने कहा कि वो आरसीबी ही फ्रेंचाइज है जिसने हर्निया सर्जरी के दौरान मेरी मदद की थी. कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेल चुके क्रिकेटर ने कहा कि, वो आईपीएल के ओपनिंग मैच में चोट की वजह से नहीं खेल पाए थे. 21 साल के सुयश ने आईपीएल में डेब्यू करने के बाद केकेआर के लिए दो सीजन तक खेला. इसके बाद उन्हें आरसीबी ने पिछले साल की मेगा नीलामी के दौरान 2.60 करोड़ रुपए में खरीदा. सुयश ने 22 आईपीएल मैचों में कुल 14 विकेट लिए हैं. ऐसे में उन्होंने कहा कि मुझे मैच खेलने से पहले इंजेक्शन लेने पड़ते थे. 

'एक सीजन में 500-600 रन बनाना कोई मायने नहीं रखता,'रोहित शर्मा ने दिया चौंकाने वाला बयान, कहा- मैंने वर्ल्ड कप के दौरान...

आरसीबी ने मेरी सर्जरी कराई: सुयश

आरसीबी बोल्ड डायरीज में इस स्पिनर ने बताया कि, मैं काफी ज्यादा खुश हूं. मुझे पता है कि आरसीबी ने मुझे शानदार मौका दिया है. मैं काफी अभ्यास करता हूं. मैं दो साल से लगातार अभ्यास कर रहा हूं. लेकिन दो साल पहले मुझे खेलने के लिए इंजकेक्शन लेने पड़ते थे.

सुयश ने आगे बताया कि, इसके बाद मुझे आरसीबी ने सर्जरी के लिए लंदन भेजा. और वहां मैं जेम्स पीपी से मिला. उन्होंने और उनके परिवार ने मुझे अपना समझा. मुझे तीन हर्निया थे. मैं सच बता रहा हूं. मुझे उम्मीद नहीं थी कि मैं पहला मैच खेल पाऊंगा. मुझे कहा गया था कि मैं तीन- चार मैच ही खेल सकता हूं क्योंकि मेरी सर्जरी काफी बड़ी थी. 

सुयश ने आगे कहा कि, लेकिन जेम्स ने मेरा काफी ख्याल रखा.उन्होंने मुझे भी अपना परिवार ही समझा. मैं इसके लिए उनका और फ्रेंचाइज का शुक्रगुजार हूं. मैं जैसे ही इस फ्रेंचाइज में आया. मैं पूरी तरह फिट हो गया. क्योंकि मैं इतना ज्यादा दर्द में था जिसको लेकर मैं कुछ बयां नहीं कर सकता.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share