आईपीएल 2025 सीजन का फाइनल मुकाबला जहां 25 मई को खेला जाना है. वहीं इसके बाद मुंबई में होने वाली मुंबई टी20 लीग का आगाज 26 मई से होना है और इसका फाइनल मुकाबला आठ जून को खेला जाना है. मुंबई टी20 लीग के लिए ऑक्शन का काम पूरा हो चुका है और सबसे हैरानी वाली बात ये है कि करोड़ों की भारी भरकम रकम लेकर आईपीएल खेलने वाले प्लेयर्स इस लीग में सिर्फ 20-20 लाख रुपये लेकर खेलते हुए नजर आएंगे. जिसमें सूर्यकुमार यादव और श्रेयस अय्यर जैसे खिलाड़ी भी शामिल हैं.
ADVERTISEMENT
आईपीएल से मिले 65 करोड़
आईपीएल 2025 सीजन के लिए 26.75 करोड़ की रकम श्रेयस अय्यर ने पंजाब किंग्स से ली. इसके अलावा 16.35 करोड़ की रकम से मुंबई इंडियंस से सूर्यकुमार यादव को मिली. जबकि 12 करोड़ शिवम दुबे (सीएसके), दो करोड़ शार्दुल ठाकुर (एलएसजी), 1.50 करोड़ अजिंक्य रहाणे (केकेआर) और 6.50 करोड़ तुषार देशपांडे (सीएसके) जैसे धाकड़ खिलाड़ियों को मिले. यही खिलाड़ी अब सिर्फ 20-20 लाख रुपये लेकर मुंबई टी20 लीग में अपनी-अपनी टीम के आइकॉन खिलाड़ी बने हैं. यानी इन छह खिलाड़ियों को आईपीएल में मिलने वाली रकम करीब 65 लाख है तो 1.20 करोड़ में ये सभी खिलाड़ी मिलकर मुंबई टी20 लीग खेलते नजर आएंगे.
कौन-कौन से टीम के आइकॉन प्लेयर बने श्रेयस और सूर्यकुमार यादव ?
मुंबई टी20 लीग में ये छह खिलाड़ी ट्राइंफ नाइट्स मुंबई नॉर्थ ईस्ट से सूर्यकुमार यादव (आइकॉन प्लेयर, 20 लाख), सोबो मुंबई फाल्कन्स से श्रेयस अय्यर (आइकॉन प्लेयर, 20 लाख), एआरसीएस अंधेरी से शिवम दुबे (आइकॉन, 20 लाख), ईगल ठाणे स्ट्राइकर्स से शार्दुल ठाकुर (आइकॉन प्लेयर, 20 लाख), मुंबई साउथ सेंट्रल मराठा रॉयल्स से तुषार देशपांडे (आइकॉन प्लेयर, 20 लाख) और बांद्रा ब्लास्टर्स से अजिंक्य रहाणे (आइकॉन खिलाड़ी, 20 लाख) खेलते हुए नजर आएंगे.
ये भी पढ़ें :-
ADVERTISEMENT