आशुतोष शर्मा ने आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए पहले ही मुकाबले में धमाल मचा दिया था. उन्होंने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 31 गेंद में 66 रन की नाबाद पारी खेलकर टीम को एक विकेट से जीत दिलाई थी. आशुतोष ने इस पारी को शिखर धवन को समर्पित किया. उन्होंने कहा कि पंजाब किंग्स में रहते हुए उन्हें उनसे काफी मदद मिली थी. धवन ने उन्हें जीवन के जो सबक दिए थे वे हमेशा उनके साथ रहेंगे और इनके लिए वे उनके कर्जदार रहेंगे. धवन अब क्रिकेट से रिटायर हो चुके हैं. उन्होंने दो सीजन तक पंजाब की कप्तानी की थी.
ADVERTISEMENT
आशुतोष को दिल्ली ने मेगा ऑक्शन में 3.8 करोड़ रुपये में लिया था. इससे पहले पंजाब के लिए खेलते हुए उन्होंने फिनिशर के रूप में विस्फोटक खेल दिखाया था. आशुतोष धवन को अपना मेंटॉर मानते हैं. उन्होंने JioStar-Delhi Capitals Press Room में धवन की तारीफ करते हुए कहा, 'वह (धवन) मेरी पानी से काफी खुश थे. वह हमेशा मुझसे कहते हैं कि मैं जमीन से जुड़ा रहूं और विनम्रता रखूं. उन्होंने मुझे स्किल्स नहीं सिखाई मगर जीवन, माइंडसेट और अप्रॉच को लेकर सबक दिए जिसने जिंदगी को बदल दिया.'
आशुतोष ने आगे कहा,
वह एक तरह से गुरु हैं. पंजाब में हमारे पहले कैंप से ही, वह मेरे गुरु रहे हैं. उनके साथ यहीं से मेरी यात्रा शुरू हुई. धवन से प्रेरित होकर मैंने खेल कौशल से ज्यादा मानसिक मजबूती पर काम करना शुरू किया. धवन ने मुझ से कहा था कि कौशल के मामले में सब अलग-अलग होते है ऐसे में मुझे अपनी मानसिकता पर काम करने की जरूरत है. इन बातों ने मेरी बहुत मदद की है.
केविन पीटरसन ने आशुतोष में जताया था भरोसा
घरेलू क्रिकेट में रेलवे के लिए खेलने वाले आशुतोष ने लखनऊ पर जीत के बाद स्विच हिट का इशारा करते हुए जश्न मनाया और केविन पीटरसन की तरफ संकेत किया था. उन्होंने इस बारे में कहा कि जब बैटिंग हुई थी तब वह बार-बार मैच खत्म करने को कह रहे थे. उन्होंने काफी भरोसा दिया था.
ये भी पढ़ें
ADVERTISEMENT