आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुकाबले में ट्रेविस हेड का विकेट प्रिंस यादव ने लिया था. इस खिलाड़ी ने पेस का बेहतरीन इस्तेमाल करते हुए ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज को बोल्ड किया था. इसके बाद सब तरफ चर्चा होने लगी कि प्रिंस यादव कौन हैं? उन्होंने इसी सीजन से आईपीएल खेलना शुरू किया है. चार बड़े तेज गेंदबाजों के चोटिल होने के बाद लखनऊ ने उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह दी और वे छाप छोड़ने में कामयाब रहे. ट्रेविस हेड को बोल्ड करने से पहले दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबले में भी प्रिंस यादव ने बॉलिंग से सबका ध्यान खींचा था.
प्रिंस घरेलू क्रिकेट में दिल्ली के लिए खेलते हैं. उन्होंने पिछले सीजन से ही तीनों फॉर्मेट में डेब्यू किया था और रणजी ट्रॉफी, विजय हजारे ट्रॉफी और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेले थे. प्रिंस ने दिल्ली प्रीमियर लीग के पहले ही सीजन में ऋषभ पंत की कप्तानी वाली पुरानी दिल्ली टीम की ओर से खेलते हुए प्रभावित किया था. प्रिंस इस लीग में हैट्रिक लेने वाले पहले गेंदबाज बने थे. उन्होंने सेंट्रल दिल्ली किंग्स के खिलाफ यह कमाल किया था. प्रिंस ने दिल्ली प्रीमियर लीग के 10 मैच में 13 विकेट लिए थे. इस प्रदर्शन के बाद उन्हें दिल्ली की टी20 टीम में चुना गया.
प्रिंस यादव ने SMAT ने किया कमाल
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में प्रिंस दिल्ली की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बॉलर रहे. उन्होंने आठ मैच खेले और 11 विकेट लिए थे. इस दौरान उनकी इकॉनमी 7.54 की रही थी. इस दौरान आईपीएल 2025 ऑक्शन से एक दिन पहले ही यूपी के खिलाफ दिल्ली का मैच था. प्रिंस ने इसमें नीतीश राणा और समीर रिजवी जैसे तूफानी बल्लेबाजों को आउट किया. अगले दिन लखनऊ ने ऑक्शन में 30 लाख रुपये के दांव के साथ उन्हें अपने साथ जोड़ लिया.
प्रिंस यादव पर 2019 में लगा था बैन
प्रिंस ने 50 ओवर के टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी में भी दिल्ली के लिए कमाल किया. यहां पर छह मैच में 22 की औसत के साथ 11 विकेट लिए. इससे वे दिल्ली के सबसे सफल बॉलर रहे. बाद में उन्हें दिल्ली के लिए रणजी डेब्यू करने का मौका भी मिला. प्रिंस को इससे पहले 2019 में उम्र में हेरफेर के चलते बैन झेलना पड़ा था. बीसीसीआई ने उन्हें दो साल के लिए खेलने से रोक दिया था. भारतीय बोर्ड ने कहा था कि प्रिंस की तरफ से जो बर्थ सर्टिफिकेट दिया गया है उसमें उनकी जन्मतिथि 12 दिसंबर 2001 लिखी है. लेकिन जब बीसीसीआई ने सीबीएसई से पता किया था वहां पर पता चला कि प्रिंस ने 2012 में 10वीं पास की थी और 10 जून 1996 उनकी जन्मतिथि है.