आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में 10 फ्रेंचाइज आगामी सीजन से पहले स्क्वॉड तैयार करने को उतरेंगी. 574 खिलाड़ियों में से अधिकतम 204 ही टीमों का हिस्सा बन सकते हैं. ऐसे में चेन्नई सुपर किंग्स, मुंबई इंडियंस, कोलकाता नाइट राइडर्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, राजस्थान रॉयल्स, सनराइजर्स हैदराबाद, पंजाब किंग्स, दिल्ली कैपिटल्स, लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस के बीच ऑक्शन में कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा. इनमें से भी पांच फ्रेंचाइज तो ऐसी हैं जो कप्तान की तलाश में सऊदी अरब के जेद्दा शहर में होने वाले मेगा ऑक्शन के लिए पहुंचेगी.
ADVERTISEMENT
पंजाब किंग्स
पंजाब अभी तक आईपीएल खिताब नहीं जीत पाई है. केवल एक बार 2014 में उसने आईपीएल फाइनल खेला है. लेकिन इसके बाद से टीम प्लेऑफ तक में नहीं जा सकी है. पिछले सीजन में सैम करन इस टीम के कप्तान थे लेकिन वे रिलीज किए जा चुके हैं. ऐसे में पंजाब नए कप्तान की तलाश में ऑक्शन में उतरेगा. रिकी पोंटिंग इस फ्रेंचाइज के नए मुख्य कोच हैं. ऐसे में बहुत प्रबल संभावना है कि ऋषभ पंत को खरीदने के लिए पंजाब पूरा जोर लगाएगा. ये दोनों दिल्ली के लिए साथ में काम कर चुके हैं.
दिल्ली कैपिटल्स
पंत के रिटेन होने से मना करने के बाद दिल्ली ने उन्हें रिलीज कर दिया. ऐसे में इस फ्रेंचाइज को अब आगामी सीजन से पहले नया कप्तान चाहिए. 2021 से पंत इस टीम की कमान संभाल रहे थे. दिल्ली ने भी अभी तक खिताब नहीं जीता है. उसने एक बार 2020 में फाइनल खेला था लेकिन मुंबई इंडियंस ने हरा दिया था. अब कहा जा रहा है कि श्रेयस अय्यर इस टीम में फिर से आ सकते हैं. उनके नेतृत्व में ही टीम खिताबी मुकाबले में गई थी.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
आरसीबी भी उन टीमों में से शामिल है जिसे आईपील 2025 मेगा ऑक्शन से पहले कप्तान चाहिए. फाफ डु प्लेसी पिछले तीन सीजन से इस टीम के कप्तान थे. अब वे उम्र के जिस पड़ाव पर हैं उससे आगे कप्तानी नहीं संभालेंगे. इसी वजह से आरीसीब ने उन्हें रिलीज कर दिया. विराट कोहली भी इस फ्रेंचाइज के पास हैं. लेकिन माना जा रहा है कि टीम किसी नए कप्तान को ऑक्शन से तलाश सकती है.
लखनऊ सुपर जायंट्स
यह फ्रेंचाइज 2022 में आईपीएल का हिस्सा बनी थी. तब से केएल राहुल इस टीम के कप्तान रहे. लेकिन अब उन्हें रिलीज कर दिया गया है. ऐसे में लखनऊ अगले सीजन में नए कप्तान के साथ उतरेगी. निकोलस पूरन को इस टीम का संभावित कप्तान माना जा रहा है. कहा जा रहा है कि ऑक्शन में लखनऊ किसी और खिलाड़ी पर भी कप्तान के लिए दांव लगा सकती है.
कोलकाता नाइट राइडर्स
आईपीएल 2024 की चैंपियन टीम श्रेयस अय्यर को रिलीज कर चुकी है. नतीजतन उसे आगामी सीजन में कप्तान की दरकार है. टीम ऑक्शन के जरिए यह कमी पूरा करना चाहेगी.
ये भी पढ़ें