IPL 2025 Auction: इन तीन खिलाड़ियों पर नीलामी के दूसरे दिन हर फ्रेंचाइज की होगी नजर, कोहली का जिगरी कमा सकता है करोड़ों रुपए

Top Three Players to watch out on second day: पहले दिन पंत और श्रेयस अय्यर ने महफिल लूटी जबकि दूसरे दिन तीन खिलाड़ियों पर सभी की नजरें होंगी. इसमें फाफ डुप्लेसी, सैम करन और भुवनेश्वर कुमार का नाम शामिल है.

Profile

Neeraj Singh

मैच के दौरान इशारा करते फाफ डुप्लेसी

मैच के दौरान इशारा करते फाफ डुप्लेसी

Highlights:

IPL 2025 Auction: पहले दिन सबसे महंगे खिलाड़ी ऋषभ पंत रहे जिन्हें 27 करोड़ रुपए मिले

IPL 2025 Auction DAY 2: इसके अलावा श्रेयस अय्यर को 26.75 करोड़ रुपए मिले.

Top Three Players to watch out on second day: आईपीएल मेगा नीलामी का पहला दिन धमाकेदार रहा जहां हर फ्रेंचाइज ने करोड़ों रुपए खर्च कर कई स्टार खिलाड़ियों को अपनी टीम का हिस्सा बनाया. इसमें सबसे महंगे खिलाड़ी ऋषभ पंत बने जिन्हें लखनऊ सुपर जायंट्स ने 27 करोड़ रुपए में खरीदा. जबकि दूसरे सबसे महंगे श्रेयस अय्यर बने. अय्यर पर पंजाब किंग्स ने कुल 26.75 करोड़ रुपए लुटाए. दूसरे दिन की नीलामी और ज्यादा रोमांचक होने वाली है. ऐसे में हम आपके लिए उन तीन खिलाड़ियों की सूची लेकर आए हैं जिनपर सभी की नजरें रहने वाली हैं.

फाफ डुप्लेसी

फाफ डुप्लेसी आरसीबी के सबसे बड़े स्टार खिलाड़ी थे लेकिन उन्हें फ्रेंचाइज ने रिटेन नहीं किया. डुप्लेसी की मार्केट वैल्यू काफी ज्यादा है और वो दूसरे दिन नीलामी में उतरने वाले हैं. पहले दिन 84 खिलाड़ियों की बोली लगी. ऐसे में डुप्लेसी 13वें सेट में हैं जो दूसरे दिन का पहला सेट होगा. डुप्लेसी पर हर फ्रेंचाइज की नजर है क्योंकि एक खतरनाक बल्लेबाज के साथ वो कप्तानी भी करन जानते हैं. 

सैम करन

इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर ने पिछली दो नीलामी में काफी महफिल लूटी थी. लेकिन नीलामी के पहले दिन उनका नाम नहीं आया. ऐसे में ये ऑलराउंडर दूसरे दिन के सेट 14 में शामिल है जो ऑलराउंडर्स का सेट 2 है. करन की बेस कीमत 2 करोड़ है. करन कप्तानी के अलावा तेज गेंदबाजी भी करते हैं. 

भुवनेश्वर कुमार

भारत के सबसे अनुभवी गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार अपनी तगड़ी स्विंग के लिए जाने जाते हैं. आईपीएल 2024 में वो सनराइजर्स हैदराबाद का हिस्सा थे. लेकिन कुमार को रिटेन नहीं किया गया. कुमार दूसरे दिन नीलामी में उतरेंगे. वो सेट 16 में हैं. कुमार के पास काफी ज्यादा अनुभव है और वो मैच में स्पेल की शुरुआत करते हैं.

बता दें कि आईपीएल दिग्गज डेविड वॉर्नर , इंग्लैंड के जॉनी बेयरस्टो, भारत के देवदत्त पडिक्कल और युवा यश ढुल को कोई खरीदार नहीं मिला . तेज गेंदबाजों में भी टीमों ने काफी दिलचस्पी दिखाई . आस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड (12. 5 करोड़ रूपये ), भारत के प्रसिद्ध कृष्णा ( 9. 5 करोड़), आवेश खान ( 9.75 करोड़), ट्रेंट बोल्ट और आर्चर (12.5 करोड़) को अच्छे दाम मिले . ‘अनकैप्ड’ खिलाड़ियों में से गुजरात ने महिपाल लोमरोर (एक करोड़ 70 लाख), कुमार कुशाग्र ( 65 लाख),अनुज रावत (30 लाख ) और निशांत सिंधू (30 लाख ) को खरीदा . कोलकाता नाइट राइडर्स ने जूनियर स्टार अंगकृष रघुवंशी को तीन करोड़ रूपये में खरीदा जबकि मुंबई ने स्पिनर नमन धीर पर पांच करोड़ 25 लाख रूपये खर्च किये.

ये भी पढ़ें: 

Lucknow Super Giants IPL Auction 2025 Live : लखनऊ ने केएल राहुल को बाहर करने के बाद इन खिलाड़ियों पर बरसाया पैसा, यहां देखें LSG का पूरा Squad

Kolkata Knight Riders IPL Auction 2025 Live Updates : कोलकाता ने अपनी टीम में कई धुरंधर खिलाड़ियों को खरीदा, यहां देखें KKR का पूरा Squad

Sunrisers Hyderabad IPL Auction 2025 LIVE : सनराइजर्स हैदरबाद ने अपनी टीम में किन-इन खिलाड़ियों को किया शामिल, यहां देखें SRH का पूरा Squad

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share