Lucknow Super Giants IPL Auction 2025 : ऋषभ पंत को 27 करोड़ तो डेविड मिलर पर भी पैसों की बारिश, लखनऊ ने नीलामी में इन खिलाड़ियों को खरीदा

Lucknow Super Giants IPL Auction 2025 : ऋषभ पंत को 27 करोड़ तो डेविड मिलर पर भी पैसों की बारिश, लखनऊ ने नीलामी में इन खिलाड़ियों को खरीदा
आईपीएल 2025 नीलामी के दौरान लखनऊ सुपर जायंट्स की फ्रेंचाइज

Highlights:

LSG Squad : ऋषभ पंत को लखनऊ ने 27 करोड़ रुपए में खरीद लिया है

LSG Squad : लखनऊ की टीम ने 5 खिलाड़ियों को किया रिटेन

LSG Squad : लखनऊ सुपर जायंट्स के Squad में धुरंधर खिलाड़ी

Lucknow Super Giants Squad IPL Mega Auction 2025: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मेगा ऑक्शन से पहले लखनऊ सुपर जायंट्स ने टीम के कप्तान केएल राहुल को बाहर का रास्ता दिखा दिया. जिससे अब लखनऊ की टीम ने नीलामी के दौरान कई खिलाड़ियों पर जमकर पैसा बरसाया. जबकि आगामी आईपीएल सीजन के लिए 21 करोड़ की रकम से रिटेन होने वाले निकोलस पूरन को कप्तान भी बना सकती है. नीलामी के पहले दिन लखनऊ सुपर जायंट्स ने 7 खिलाड़ियों को खरीदा जिसमें सबसे महंगे खिलाड़ी ऋषभ पंत रहे. पंत आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी भी बने जिन्हें 27 करोड़ में टीम ने अपना बनाया. 


लखनऊ सुपर जायंट्स के रिटेन खिलाड़ी: - 


निकोलस पूरन (21 करोड़)
रवि बिश्नोई (11 करोड़)
मयंक यादव (11 करोड़)
मोहसिन खान (4 करोड़)
आयुष बदोनी (4 करोड़)
स्लॉट बाकी - कुल 20 (7 विदेशी खिलाड़ियों के लिए)


लखनऊ सुपर जायंट्स  के आईपीएल ऑक्शन (IPL Auction 2025) में खरीदे गए खिलाड़ी :- 

ऋषभ पंत- 27 करोड़ रुपए

डेविड मिलर- 7.50 करोड़

एडन मार्करम- 2 करोड़ रुपए

आवेश खान- 9.75 करोड़

मिचेल मार्श- 3.40 करोड़

अब्दुल समद- 4.20 करोड़

आर्यन जुयाल- 30 लाख

आकाश दीप- 8 करोड़

हिम्मत सिंह- 30 लाख

मणिमरण सिद्धार्थ- 75 लाख

दिगवेश सिंह- 30 लाख

शाहबाज अहमद- 2.40 करोड़

आकाश सिंह- 30 लाख

प्रिंस यादव- 30 लाख

युवराज चौधरी- 30 लाख

राजवर्धन हंगरगेकर- 30 लाख

अर्शिन कुलकर्णी- 30 लाख

मैथ्यू ब्रीत्ज़के- 75 लाख

लखनऊ सुपर जायंट्स का प्रदर्शन 

आईपीएल का आगाज साल 2008 में हुआ लेकिन बीसीसीआई ने साल 2022 सीजन से पहले दो नई टीमों को और जोड़ा. जिसके रूप में गुजरात और लखनऊ की टीम के रूप में दो नई फ्रेंचाइजी जुडी. तबसे आईपीएल अब आठ टीमों के बजाए 10 टीमों के बीच खेला जाता है. साल 2022 से आईपीएल में लखनऊ के लिए केएल राहुल कप्तानी करते आ रहे थे लेकिन अब लखनऊ की टीम उनसे आगे बढ़ चुकी है. वह नए कप्तान के साथ आईपीएल 2025 सीजन के खिताब पर कब्जा जमाना चाहेगी. 

ये भी पढ़ें: 

Lucknow Super Giants IPL Auction 2025 Live : लखनऊ ने केएल राहुल को बाहर करने के बाद इन खिलाड़ियों पर बरसाया पैसा, यहां देखें LSG का पूरा Squad

Kolkata Knight Riders IPL Auction 2025 Live Updates : कोलकाता ने अपनी टीम में कई धुरंधर खिलाड़ियों को खरीदा, यहां देखें KKR का पूरा Squad

Sunrisers Hyderabad IPL Auction 2025 LIVE : सनराइजर्स हैदरबाद ने अपनी टीम में किन-इन खिलाड़ियों को किया शामिल, यहां देखें SRH का पूरा Squad