Sunrisers Hyderabad IPL Auction 2025 LIVE : सनराइजर्स हैदराबाद ने मोहम्मद शमी-हर्षल पटेल और इशान किशन को लेकर बनाई तगड़ी टीम, यहां देखें SRH का पूरा Squad

Sunrisers Hyderabad IPL Auction 2025 LIVE : सनराइजर्स हैदराबाद ने मोहम्मद शमी-हर्षल पटेल और इशान किशन को लेकर बनाई तगड़ी टीम, यहां देखें SRH का पूरा Squad
सनराइजर्स हैदराबाद

Highlights:

सनराइजर्स हैदराबाद आईपीएल 2024 के फाइनल तक पहुंची थी.

सनराइजर्स हैदराबाद ने 2016 में आईपीएल खिताब जीता है.

सनराइजर्स हैदराबाद ने ऑक्शन से पहले पांच खिलाड़ी रिटेन किए.

Sunrisers Hyderabad Squad IPL Mega Auction 2025: सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल मेगा ऑक्शन 2025 से पहले अपनी टीम में कुल पांच खिलाड़ियों को रिटेन किया. जिसमें हैदराबाद ने रिटेंशन के दौरान सबसे अधिक 23 करोड़ की भारी भरकम रकम हेनरिक क्लासेन को देकर उनको टीम में बनाए रखा. इसके अलावा कप्तान पैट कमिंस को भी रिटेन किया. हैदराबाद की टीम अब नीलामी में 10 करोड़ की रकम देकर मोहम्मद शमी को शामिल किया. जबकि अन्य गेंदबाज हर्षल पटेल को भी आठ करोड़ देकर शामिल किया. जबकि 11.25 करोड़ की रकम के साथ इशान किशन को अपनी टीम में शामिल कर लिया.


सनराइजर्स हैदराबाद के रिटेन किए गए खिलाड़ी :- 


हेनरिक क्लासेन (23 करोड़)
पैट कमिंस (18 करोड़)
अभिषेक शर्मा (14 करोड़)
ट्रैविस हेड (14 करोड़)
नीतीश कुमार रेड्डी (6 करोड़)


सनराइजर्स हैदराबाद के आईपीएल ऑक्शन (IPL Auction 2025) में खरीदे गए खिलाड़ी

- मोहम्मद शमी (10 करोड़)

- हर्षल पटेल (8 करोड़)

- इशान किशन (11.25 करोड़)

- एडम जैंपा (2.40 करोड़)

- राहुल चाहर- (3.20 करोड़)

- अभिनव मनोहर (3.20 करोड़)

- अब्दुल समद 4.20 करोड़ रुपये

- सिमरजीत सिंह 1.50 करोड़ रुपये

- अथर्व ताइडे 30 लाख रुपये

- जीशान अंसारी 40 लाख रुपये

- जयदेव उनादकट 1 करोड़ रुपये

- ब्रायडन कार्स 1 करोड़ रुपये

- कामिंडु मेंडिस 75 लाख रुपये

- इशान मलिंगा 1.20 करोड़ रुपये

- सचिन बेबी 30 लाख रुपये

SRH IPL 2025 Squad
सनराइजर्स हैदराबाद आईपीेएल 2025 स्क्वॉड

सनराइजर्स हैदराबाद का प्रदर्शन 

आईपीएल 2008 के पहले सीजन से हैदराबाद की फ्रेंचाइजी इस टूर्नामेंट में भाग लेती आ रही है. पहले इसका नाम डेक्कन चार्जर्स था और बाद में सनराइजर्स हैदराबाद नाम बदलकर रखा गया. हैदराबाद की टीम पिछले सीजन रनरअप रही थी. जबकि अभी तक सनराइजर्स हैदराबाद की टीम एक बार साल 2016 में आईपीएल चैंपियन भी बन चुकी है. अब हैदरबाद वाली फ्रेंचाइजी मजबूत टीम बनाकर आठ साल बाद इस खिताब पर फिर से कब्जा जमाना चाहेगी. 

ये भी पढ़ें :- 

Gujarat Titans IPL Auction 2025 Live : शुभमन गिल वाली गुजरात टाइटंस ने इन खिलाड़ियों पर लगाया बड़ा दांव, यहां देखें GT Full Squad

IPL Auction 2025 से पहले जानिए सभी 10 टीमों ने किन-किन खिलाड़ियों को किया रिटेन, यहां देखें पूरी लिस्ट