Gujarat Titans Squad 2025 IPL Mega Auction 2025: शुभमन गिल की कप्तानी गुजरात टाइटंस ने आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से पहले कुल पांच खिलाड़ियों को रिटेन किया. जिसमें कप्तान शुभमन गिल और उपकप्तान राशिद खान का नाम भी शामिल रहा. जबकि पिछले सीजन बाहर चलने वाले टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी फिट हो चुके हैं लेकिन गुजरात ने उनको रिटेन नहीं किया. अब गुजरात की टीम नीलामी में तेज गेंदबाजों का पूल तैयार करने के लिए कगिसो रबाडा, सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा पर जमकर पैसा बरसाया. जबकि कुल 22 खिलाड़ी अपनी टीम में शामिल किए.
गुजरात टाइटंस के रिटेन किए गए 5 खिलाड़ी :-
राशिद खान (18 करोड़)
शुभमन गिल (16.50 करोड़)
साई सुदर्शन (8.50 करोड़)
राहुल तेवतिया (4 करोड़)
शाहरुख खान (4 करोड़)
गुजरात टाइटंस के आईपीएल ऑक्शन (IPL Auction 2025) में खरीदे गए खिलाड़ी
- कगिसो रबाडा-10.75 करोड़ रुपये
- जॉस बटलर- 15.75 करोड़ रुपये
- मोहम्मद सिराज- 12.25 करोड़ रुपये
- प्रसिद्ध कृष्णा- 9.50 करोड़ रुपये
- निशांत सिंधु 30 लाख रुपये
- महिपाल लोमरोड़ 1.70 करोड़ रुपये
- कुमार कुशाग्र - 65 लाख रुपये
- अनुज रावत 30 लाख रुपये
- मानव सुथार 30 लाख रुपये
- वाशिंगटन सुंदर- 3.20 करोड़ रुपये
- गेराल्ड कोएट्जी- 2.40 करोड़ रुपये
-अरशद खान - 1.30 करोड़ रुपये
-गुरनूर बरार -1.30 करोड़ रुपये
-शेरफेन रदरफोर्ड- 2.60 करोड़ रुपये
-आर साई किशोर- 2.00 करोड़ रुपये
- इशांत शर्मा - 75 लाख रुपये
- जयंत यादव - 75 लाख रुपये
-ग्लेन फिलिप्स - दो करोड़ रुपये
- करीम जनत - 75 लाख
-कुलवंत खेजरोलिया - 30 लाख

गुजरात टाइटंस का प्रदर्शन
गुजरात टाइटंस के आईपीएल इतिहास में प्रदर्शन पर नजर डालें तो इस फ्रेंचाइजी ने साल 2022 आईपीएल सीजन में पहली बार कदम रखा. हार्दिक पंड्या की कप्तानी में गुजरात ने पहली बार में ही आईपीएल खिताब पर कब्जा जमाया. लेकिन इसके बाद आईपीएल 2024 सीजन से पहले हार्दिक पंड्या गुजरात का साथ छोड़कर मुंबई इंडियंस वापस चले गए और गिल की कप्तानी में गुजरात की टीम पिछले आईपीएल सीजन में प्लेऑफ में भी जगह नहीं बना सकी थी. अब गुजरात की फ्रेंचाइजी मजबूत टीम बनाकर एक बार फिर आईपीएल खिताब की तरफ कदम बढ़ाना चाहेगी.
गुजरात टाइटंस का फाइनल Squad : राशिद खान, शुभमन गिल, साई सुदर्शन, राहुल तेवतिया, शाहरुख खान, कगिसो रबाडा, जोस बटलर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, निशांत सिंधु, महिपाल लोमरोर, कुमार कुशाग्र, अनुज रावत, मानव सुथार, वाशिंगटन सुंदर, गेराल्ड कोएत्ज़ी, अरशद खान , गुरनूर बरार, शेरफेन रदरफोर्ड, साई किशोर, इशांत शर्मा, जयंत यादव, ग्लेन फिलिप्स, करीम जनत, कुलवंत खेजरोलिया.
ये भी पढ़ें :-