IPL Auction 2025 से पहले जानिए सभी 10 टीमों ने किन-किन खिलाड़ियों को किया रिटेन, यहां देखें पूरी लिस्ट

IPL Auction 2025 से पहले जानिए सभी 10 टीमों ने किन-किन खिलाड़ियों को किया रिटेन, यहां देखें पूरी लिस्ट
आईपीएल ट्रॉफी का मॉडल

Story Highlights:

IPL Auction 2025 : आईपीएल के मेगा ऑक्शन कब होगा

IPL Auction 2025 : आईपीएल ऑक्शन में नहीं होंगे ये खिलाड़ी

IPL Auction 2025 : आईपीएल से पहले जाने सभी टीमों की रिटेंशन लिस्ट

IPL Auction 2025 : इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आगामी सीजन के लिए मेगा ऑक्शन का मंच पूरी तरह से तैयार हो चुका है. आईपीएल खेलने वाली सभी 10 टीमों ने जहां अपने-अपने खिलाड़ी रिटेन कर लिए हैं. वहीं ऋषभ पंत, केएल राहुल और श्रेयस अय्यर जैसे खिलाड़ियों को कई फ्रेंचाइजी अपनी-अपनी टीम का कप्तान बनाने के लिए जमकर पैसा लुटाती नजर आएंगी. इसके अलावा मिचेल स्टार्क जैसे तमाम विदेशी खिलाड़ी भी नीलामी में मोटी रकम पा सकते हैं. ऐसे में सभी टीमों के नीलामी के मैदान में 24 और 25 नवंबर को उतरने से पहले जानते हैं कि उनके पास रिटेन होने से कौन-कौन से खिलाड़ी शामिल हैं. 

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु रिटेन खिलाड़ी :- विराट कोहली (21 करोड़), रजत पाटीदार (11 करोड़), यश दयाल (5 करोड़)

सनराइजर्स हैदराबाद रिटेन खिलाड़ी :- पैट कमिंस (18 करोड़), अभिषेक शर्मा (14 करोड़), नितीश कुमार रेड्डी (6 करोड़), हेनरिक क्लासेन (23 करोड़), ट्रैविस हेड (14 करोड़)

चेन्नई सुपर किंग्स रिटेन खिलाड़ी :-  ऋतुराज गायकवाड़ (18 करोड़), मथीशा पथिराना (13 करोड़),  शिवम दुबे (12 करोड़), रवींद्र जड़ेजा (18 करोड़), एमएस धोनी (4 करोड़)

दिल्ली कैपिटल्स रिटेन खिलाड़ी :- अक्षर पटेल (16.5 करोड़), कुलदीप यादव (13.25 करोड़),  ट्रिस्टन स्टब्स (10 करोड़),  अभिषेक पोरेल (4 करोड़)

मुंबई इंडियंस रिटेन खिलाड़ी :- जसप्रीत बुमराह (18 करोड़) सूर्यकुमार यादव (16.35 करोड़),  हार्दिक पंड्या (16.35 करोड़), रोहित शर्मा (16.30 करोड़),  तिलक वर्मा (8 करोड़)

गुजरात टाइटंस रिटेन खिलाड़ी :- राशिद खान (18 करोड़), शुभमन गिल (16.5 करोड़), साई सुदर्शन (8.5 करोड़), राहुल तेवतिया (4 करोड़), शाहरुख खान (4 करोड़)

लखनऊ सुपर जायंट्स रिटेन खिलाड़ी :- निकोलस पूरन (21 करोड़), रवि बिश्नोई (11 करोड़), मयंक यादव (11 करोड़), मोहसिन खान (4 करोड़),  आयुष बडोनी (4 करोड़)

पंजाब किंग्स रिटेन खिलाड़ी :- शशांक सिंह (5.5 करोड़),  प्रभसिमरन सिंह (4 करोड़)

ये भी पढ़ें :- 

पर्थ टेस्ट से ठीक पहले ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने दिया बड़ा बयान, कहा- इस भारतीय बल्लेबाज ने मेरे साथ...

IND vs AUS : ऑस्ट्रेलिया में फील्डिंग के दौरान सरफराज खान की हरकत पर उनको मारने दौड़े ऋषभ पंत, विराट कोहली भी नहीं रोक सके हंसी, देखें मजेदार VIDEO