चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल 2025 से लगभग बाहर हो गई है. सनराइजर्स हैदराबाद के हाथों घर में 5 विकेट से मिली हार ने चेन्नई का आगे का सफर काफी मुश्किल कर दिया है. 9 मैचों में चेन्नई की यह 7वीं हार है और कुल 4 पॉइंट के साथ वह पॉइंट टेबल में सबसे आखिरी स्थान पर है. इस टूर्नामेंट में वह अब अपने बाकी बचे सभी पांच मैच जीतकर ज्यादा से ज्यादा 14 पॉइंट तक पहुंच सकती है, मगर प्लेऑफ में पहुंचने के लिए चेन्नई के लिए इतने पॉइंट काफी नहीं है, क्योंकि कुछ छह टीमों के 10 या उससे ज्यादा अंक है.
ADVERTISEMENT
KKR vs PBKS Predicted Playing XI: पंजाब किंग्स में बदलाव, फ्लॉप बैटिंग के बावजूद कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ स्टार खिलाड़ी की वापसी!
ऐसे से पांच बार की चैंपियन का इस टूर्नामेंट से बाहर होना लगभग तय हो गया. टीम के इस सीजन में निराशजनक प्रदर्शन को लेकर हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने बड़ा बयान दिया है. हैदराबाद के हाथों हार के बाद फ्लेमिंग ने कहा कि उनकी टीम से मेगा ऑक्शन में बड़ी गलती हो गई है. हार के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में फ्लेमिंग ने कहा-
यह कहना मुश्किल है कि हमने जो प्रदर्शन किया है, उसमें हमने पूरी तरह से सही प्रदर्शन किया है.इसलिए हम अपने खेलने के तरीके पर विस्तार से नजर रख रहे हैं.साथ ही यह भी देख रहे हैं कि खेल किस तरह से विकसित हो रहा है और यह आसान नहीं है और इसीलिए हमें आज अपने रिकॉर्ड पर गर्व है.
हम इतने लंबे समय से लगातार अच्छा प्रदर्शन करने में सक्षम रहे हैं और इसे दूसरे तरीके से आगे बढ़ने में समय नहीं लगता.
चेन्नई के हेड कोच ने ऑक्शन को लेकर कहना है कि ऑक्शन का मकसद ऐसी टीम चुनने का मौका देना है, जो अच्छा प्रदर्शन कर पाए और चेन्नई टीम इसे सही से करने से चूक गई. उन्होंने कहा-
दूसरी टीमें बेहतर प्रदर्शन कर रही हैं और यही ऑक्शन का मकसद है,लेकिन हम इसे सही नहीं कर पाए हैं.
ADVERTISEMENT