IPL 2025 : आईपीएल 2025 सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स के हाल बेहाल हो चुके हैं. रुतुराज गायकवाड़ के बाहर होने के बाद धोनी की कप्तानी में चेन्नई की टीम लगातार जीत नहीं दर्ज कर सकी. जिसके चलते मुंबई के सामने चेन्नई को इस सीजन आठवें मैच में छठी हार का सामना करना पड़ा और उसके प्लेऑफ के दरवाजे लगभग बंद हो चुके हैं. जिसके बाद चेन्नई के हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने बड़ा बयान दिया.
ADVERTISEMENT
स्टीफन फ्लेमिंग ने क्या कहा ?
चेन्नई सुपर किंग्स के हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने मुंबई के सामने हार के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा,
जब आप अपने लेवल से निचले स्तर का खेल रहे होते हैं तो टूर्नामेंट में उत्साह के साथ बने रहना काफी मुश्किल होता है. लेकिन हमें अपना हौसला बनाए रखना चाहिए.
फ्लेमिंग ने आगे कहा,
इस टूर्नामेंट के दौरान कुछ भी बर्बाद नहीं जाएगा और हम टूर्नामेंट पर नजर बनाए रखेंगे. रिजल्ट हमारे पक्ष में नहीं रहे और हम टूर्नामेंट के आखिर में जो भी काम करेंगे, उससे अगले साल जीत के लिए तैयारी करने में मदद मिलेगी. अब हम जिस स्थिति में हैं, वहां से अगले साल के खिलाड़ियों और अगले साल के कॉम्बिनेशन की तलाश करेंगे. जिसके लिए कोई कसर नहीं छोड़ी जायेगी और आने वाले मैचों को एक मौके के रूप में देखेंगे.
चेन्नई के लिए प्लेऑफ की राह मुश्किल
वहीं चेन्नई सुपर किंग्स की बात करें तो उनकी टीम अभी तक आठ मैचों में सिर्फ दो मैच ही जीत सकी है. जिससे चेन्नई के प्लेऑफ की राह काफी मुश्किल हो चली है. चेन्नई को अगर प्लेऑफ के लिए दावा पेश करना है तो अब बाकी छह के छह मैचों में जीत दर्ज करनी होगी.
ये भी पढ़ें :-
ऋषभ पंत को BCCI ने सेन्ट्रल कॉन्ट्रेक्ट में दिया ऐसा तोहफा जो किसी खिलाड़ी को नहीं मिला, जानें क्या है मामला ?
ध्रुव जुरेल से लेकर हर्षित राणा तक, BCCI के सेन्ट्रल कॉन्ट्रेक्ट में शामिल हुए ये 9 नए धुरंधर, जानिए कितनी मिलेगी रकम ?
ADVERTISEMENT